नर्सेज़ के समस्यओं का समाधान व सम्मान में कोई कमी नहीं रहेगी – डॉ राजेश कुमार
सिरोही। सिरोही की प्रतिष्ठित होटल एयर लाइन में में नर्सेज़ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जिसमे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही सहित मेडिकल कॉलेज सिरोही के कई चिकित्सक विशेषज्ञ व जिले के कोने कोने से सैकड़ो नर्सेज़ भी शामिल हुए । नर्सेज़ , एकीकृत महासंघ सिरोही के जिला अध्यक्ष जीवत दान चारण ने बताया कि जो नर्सेज़ राज्य स्तरीय व जिला स्तर पर प्रोग्राम में स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान सरकार ने सम्मानित किया था अबकी पहली बार चिकित्सा विभाग सिरोही ने नवाचार करते हुए सम्मानित होने वाले कर्मचारी, चिकित्सकों को चिकित्सा विभाग के द्वारा भी सम्मानित कर कर्मचारियों का मान सम्मान बढाया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही डॉ राजेश कुमार ने कहा कि कर्मचारी, अधिकारी चिकित्सा विभाग के अभिन्नअंग है । इनकी बदौलत ही चिकित्सा विभाग स्वास्थ्य मानकों में राज्य स्तर पर प्रथम आया है । चाहे टीकाकरण, हेल्थी लिवर, संस्थागत प्रसव जैसे कई महत्वपूर्ण योजनाओं में सिरोही जिले ने बहुत अच्छा कार्य किया है । नर्सेज़ की हर समस्या का समाधान किया गया है व ओर भी छोटी मोटी समस्या होगी उसको भी शीघ्र ही निराकरण कर लिया जाएगा । मेरे होते किसी भी नर्सेज़, चिकित्सक के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । अच्छे कार्य करने वालों को आगे भी इसी तरह प्रोत्साहित किया जाएगा । अभी हाल ही में मेडिकल कालेज सिरोही से प्रशानिक पद पर पदस्थापित उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही डॉ दिलराज मीणा ने कहा कि चिकित्सा विभाग के सभी कर्मचारी, अधिकारी एक परिवार है, इसमे हम सभी को मिलकर स्वास्थ्य विभाग सिरोही के बेहतरी के लिए हमे कार्य करना है । मुझे खुशी है कि में चिकित्सा विभाग सिरोही के उन कर्मचारियों, अधिकारीयो के बीच मे बैठने का कार्य करने का सौभाग्य मिला है । जहाँ कर्मचारियों व अधिकारियों को कार्य का उचित मान सम्मान मिलता है । राजस्थान नर्सेज़ यूनियन सिरोही के जिला सरंक्षक भरत कुमार माली ने कहा कि राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले नर्सेज़, एकीकृत महासंघ सिरोही के जिलाध्यक्ष जीवत दान चारण व डॉ शकील खान, गुजरी देवी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने साफा व माला पहनाकर व प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया । साथ ही कोरेना वैरियर्स के रूप में धनीराम, प्रभु सिंह जोधा और चिराग़ पांचाल नर्सिंग अधिकारीयो को सम्मानित किया गया । चारण ने कहा कि जो मुझे राज्य स्तर व आज सम्मान मिला है वो उन कोरेना काल में जन जन की सेवा करने वाले शहीद हुए नर्सेज़ को समर्पित है । साथ ही पूरे जिले के नर्सेज़ का सम्मान है । सिरोही जिले के स्वास्थ्य विभाग में एक से बढ़कर एक अच्छे कार्य हो रहे जिसमे नर्सेज़ का पूरा सहयोग साथ रहेगा । नर्सेज़ के फ़िक़्शेषन चाहे प्रोबेशन हो या 27 वर्ष सेवा का उसके लिए जल्द समस्या का समाधान का भरोसा दिलाया गया । स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ दीपिका ने कहा कि मै मेडिकल कालेज सिरोही में हाल ही में स्त्रीरोग विशेषज्ञ के पद पर पदस्थापित हुई हूँ । सभी महिलाओं के लिए मेरा जीवन समर्पित है । महिलाओं के लिए हर जटिल से जटिल समस्याओं के लिए हर सम्भव तैयार हूं । डॉ राम सिंह यादव शिशुरोग विशेषज्ञ, दिवान सिंह देवड़ा सीनियर नर्सिंग अधिकारी ने भी उद्बोधन दिया । डॉ राजेशकुमार, डॉ दिलराज मीणा, डॉ राम सिंह यादव, डॉ , दीपिका, डॉ शकील खान, जीवत दान चारण नर्सेज़, एकीकृत महासंघ अध्यक्ष, धनी राम, दिवान सिंह देवड़ा, खरता राम चौधरी, राजेंद्र कुमार यादव, भरत कुमार माली, राजेन्द्र कुमार मीणा, लक्ष्मीनारायण, महेश गुप्ता, प्रभु सिंह, रुस्तम खान, पूरण सिंह देवल, जीना पाटीदार, चंद्र किरण, टीना खत्री, सलमा मंसूरी, शुशीला, प्रवीण सिंह गोयल, मजहर बेग, कुलदीप सिंह देवल,चिराग पांचाल, मरयमम्मा, अन्नम्मा, कल्याण सिंह, लता के. के., सुल्तान, नीरज कुमार परिहार सहित सैकड़ो नर्सेज़ मेडिकल कॉलेज व सिरोही जिले के कोने कोने से उपस्थित थे ।