#Sirohi : तदर्थ बोनस व कर्मचारियों को समय पूर्व वेतन दे सरकार – चारण

Share Post

सिरोही/संतोष चंद्र । मंगलवार को राजस्थान नर्सेज़ यूनियन एकीकृत महासंघ सिरोही के जिलाध्यक्ष जीवत दान चारण ने प्रमुख शासन सचिव राजस्थान सरकार वित्त विभाग जयपुर को ज्ञापन भेज कर तदर्थ बोनस व दिनाँक 1 नवंबर 2022 से समय पूर्व दीपावली पर वेतन देने की मांग की गई है ।
जिलाध्यक्ष जीवत दान चारण ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष राज्य के कर्मचारियों को दीपावली के सुभ अवसर पर एक माह की अधिकतम राशि 7000 या 30 दिवस के वेतन के बराबर तदर्थ बोनस राशि प्रदान किये जाने के आदेश किये जाते है । इस वर्ष भी दीपावली 24 नवंबर 2022 को मनाया जाना है । इस सम्बंध में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लोक कल्याणकारी निर्णय के अनुसार 01 जनवरी 2004 व उसके पश्यात कर्मचारियों को भी नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू की गई है । निश्चित तौर पर इसमे वित्त विभाग के प्रशासनिक मुख्या के रूप में वित्त विभाग का अभूतपूर्व योगदान रहा है । मुख्यमंत्री की सामाजिक जीवन सुरक्षा के भाव को धरातल पर लाया गया, साथ ही समय पर कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता भी सवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा केंद्र सरकार के अनुरूप बढ़ा दिया जाता है । इसी क्रम में अवगत कराना जरूरी है कि कोरोना काल मे तदर्थ बोनस का 50 प्रतिशत कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा कराया गया था व 50 प्रतिशत राशि कर्मचारियों को नकद दी गयी थी । अब चूंकि आर्थिक विकिट स्थिति व कोरेना काल गुजर चुका है । अतः कर्मचारियों को तदर्थ बोनस शत प्रतिशत नकद दिया जावे । साथ ही 20 जनवरी 2006 को संशोधित अधिचूसना के अनुसार प्रोबसनेर के रूप में कार्य कर रहे ट्रेनी कर्मचारियों को भी बोनस देने का प्रावधान है व इनकी ट्रेनी अवधि को भी नियमित माना गया है । साथ ही दीपावली को देखते हुए सभी कर्मचारियों को समय पूर्व वेतन दिया जावे जिससे सभी कर्मचारी दीपावली के त्यौहार को धूमधाम से मना सके ।
मेडिकल कॉलेज सिरोही के कार्यकारी अध्यक्ष प्रभु सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के जीवन यापन का जरिया सिर्फ वेतन ही है । यदि समय पूर्व वेतन सभी कर्मचारियों को दिया जाता है तो वे भी खरीदारी करने में सक्षम होंगे, नहीं तो कर्मचारियों को दीपावली की खरीददारी करने से वंचित रहना पड़ेगा । पूर्व में भी सरकार के द्वारा समय पूर्व त्यौहार पर वेतन देकर राहत प्रदान की गई थी ।

चारण का कहना है

राज्य सरकार के मुख्या अशोक गहलोत संवेदनशील है । कर्मचारियों के कल्याण के लिए व आमजन के कल्याण के हमेशा तत्पर है । सभी कर्मचारियों के हित के लिए जल्द से जल्द फैसला लेकर सभी कर्मचारियों को दीपावली पर राहत प्रदान करेंगे । मुख्यमंत्री से लाखों कर्मचारी टकटकी लगाए कार्य कर रहे है ।

 

 

 

– जीवत दान चारण, जिलाध्यक्ष, नर्सेज़, एकीकृत महासंघ, सिरोही

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!
Call Now Button