Jalore : नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार, दो अन्य वारदातों का खुलासा

Share Post

भीनमाल | दिनांक 26.10.2022 को प्रार्थी श्री गणपतलाल पुत्र श्री जेठाराम विश्नोई निवासी हापु की ढाणी , हाल खारा कुआं , कस्बा भीनमाल ने उपस्थित थाना होकर बताया कि आज दिनांक 26.10.22 को मेरे मोबाईल पर बैक से 6000 रूपये सेल्फ चैक से विड्रोल होने का मैसेज आया , जिस पर मेरे घर जाकर देखा तो मेरे घर का ताला टूटा हुआ था , मेरे घर में रखे 760000 रूपये व सोने के आभुषण व मेरी पत्नी के एसबीआई बैंक की पासबुक व एटीएम कार्ड व मेरे होण्डा एक्टीवा की मूल आरसी व अन्य दस्तावेज चुराकर ले गये हैं , वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 420/2022 धारा 457 , 380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।

हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक जिला जालौर द्वारा उपरोक्त वारदात में शरीक अज्ञात मुलजिम को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने के निर्देश फरमाने पर डॉ ० अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , जालौर व श्रीमती सीमा चौपडा पुलिस उप अधीक्षक वृत भीनमाल के सुपरविजन में मन थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चम्पावत पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा प्रकरण में शरीक अज्ञात मुलजिम की दस्तयाबी हेतु मुलजिमानों के संबन्ध में आवश्यक सूचना व गोपनिय जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध मुलजिम चौथाराम को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो मुलजिम चौथाराम उर्फ चन्दन पुत्र श्री किसनाराम जाति विश्नोई ( वरड ) उम्र 31 साल निवासी करडा पुलिस थाना करडा जिला जालौर द्वारा दिनांक 25.10.2022 की रात्रि में प्रार्थी श्री गणपतलाल के घर से रात्रि के समय में ताले तोड़कर नकदी व सोने के आभुषण व अन्य दस्तावेजात चुराकर ले जाना स्वीकार करने पर मुलजिम को कल दिनांक 16.11.2022 को गिरफ्तार किया गया , मुलजिम से प्रार्थी के घर से चुराई नकदी व आभुषण व दस्तावेजात की बरामदगी के प्रयास एवं अनुसंधान व पुछताछ जारी है ।

ये वारदातें करना स्वीकार की

मुलजिम चौथाराम द्वारा दिनांक 27.10.2022 को ग्राम पंचायत सरनाउ में एक दुकान तोडकर मोबाईल व अन्य साम्रगी चोरी करना स्वीकार किया , दिनांक 28.10.2022 को मालवाडा में शराब के ठेके पर चोरी करना स्वीकार किया , मुलजिम से दौराने पुछताछ ओर भी अन्य चोरी का खुलासा होने की संभावना है । मुलजिम आले दर्जे का बदमाश व चोर हैं , मुलजिम चौथाराम के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी , नकबजनी व आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजिबद्ध हैं ।

पुलिस टीम –

श्री किशनलाल सउनि श्री बाबुलाल हैडकानि 197 , श्री पुनमचंद हैडकानि 413 , श्री सुरेश कुमार कानि 464 , श्री अशोक कुमार कानि 157 , श्री प्रकाश डारा कानि 277 , श्री भजनलाल कानि 489 , श्रीमती लुंगा महिला कानि 1075 पुलिस थाना भीनमाल ।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!
Call Now Button