पैक्स लैम्पस सहकारी समितियों के कर्मचारियों की तीन दशक से लंबित कैडर गठन नियमितिकरण उचित वेतनमान की मांगो को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद भारत को लिखा पत्र

Share Post

पैक्स लैम्पस सहकारी समितियों के कर्मचारियों की तीन दशक से लंबित कैडर गठन नियमितिकरण उचित वेतनमान की मांगो के लिये राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद भारत को पत्र लिखा जिसमें सहकारी साख समितियां एम्पलाईज यूनियन जिला जोधपुर राजस्थान के जिला अध्यक्ष उमाराम चौधरी व मीडिया प्रभारी मेघाराम चौधरी ने बताया कि तीन दशक से पैक्स लैम्पस कर्मचारी अपनी सुरक्षित सेवा के लिए कैडर गठन वेतनमान नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं लेकिन पिछले तीस बरसों में किसी भी सरकार ने पैक्स कर्मचारियों की मांगो पर ध्यान नहीं दिया | पैक्स कर्मचारियों द्वारा ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण, कस्टम हायरिंग सेंटर, समर्थन मूल्य खरीद केंद्र, उपभोक्ता सामग्री वितरण, नरेगा पेंशन वितरण, ईमित्र सेवा, राशन वितरण सहित कृषि विभाग से सबंधित किसानों के लिए राज्य सरकार की हरेक योजना को धरातल पर पहुंचाने का काम करते है |

सरकारें केवल वाहवाही लूटती है पैक्स कर्मचारियों की लंबित मांगो की शीघ्र समाधान किया जाए अन्यथा राजस्थान के समस्त पैक्स कार्मिक लामबंद होकर ब्याज मुक्त रबी फसली ऋण वितरण का बहिष्कार करेंगे और कांग्रेस की भारत जोङो यात्रा का भी विरोध बहिष्कार करेंगे |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button