पैक्स लैम्पस सहकारी समितियों के कर्मचारियों की तीन दशक से लंबित कैडर गठन नियमितिकरण उचित वेतनमान की मांगो को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद भारत को लिखा पत्र
पैक्स लैम्पस सहकारी समितियों के कर्मचारियों की तीन दशक से लंबित कैडर गठन नियमितिकरण उचित वेतनमान की मांगो के लिये राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद भारत को पत्र लिखा जिसमें सहकारी साख समितियां एम्पलाईज यूनियन जिला जोधपुर राजस्थान के जिला अध्यक्ष उमाराम चौधरी व मीडिया प्रभारी मेघाराम चौधरी ने बताया कि तीन दशक से पैक्स लैम्पस कर्मचारी अपनी सुरक्षित सेवा के लिए कैडर गठन वेतनमान नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं लेकिन पिछले तीस बरसों में किसी भी सरकार ने पैक्स कर्मचारियों की मांगो पर ध्यान नहीं दिया | पैक्स कर्मचारियों द्वारा ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण, कस्टम हायरिंग सेंटर, समर्थन मूल्य खरीद केंद्र, उपभोक्ता सामग्री वितरण, नरेगा पेंशन वितरण, ईमित्र सेवा, राशन वितरण सहित कृषि विभाग से सबंधित किसानों के लिए राज्य सरकार की हरेक योजना को धरातल पर पहुंचाने का काम करते है |
सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों की पिछले कई सालों से लगातार स्क्रीनिंग से नियमित करने नियोक्ता निर्धारण उचित वेतनमान की उठ रही है मांग#सहकारी_व्यवस्थापक_मांगे_हक #पैक्स_कर्मचारियों_कैडर_गठन_करो@CoopertiveR @meghajdh @ashokgehlot51 @RajCMO @_lokeshsharma @RajCMO @RajGovOfficial pic.twitter.com/84W913l0pA
— Dainik Gurujyoti Patrika (@GurujyotiNews) December 1, 2022
सरकारें केवल वाहवाही लूटती है पैक्स कर्मचारियों की लंबित मांगो की शीघ्र समाधान किया जाए अन्यथा राजस्थान के समस्त पैक्स कार्मिक लामबंद होकर ब्याज मुक्त रबी फसली ऋण वितरण का बहिष्कार करेंगे और कांग्रेस की भारत जोङो यात्रा का भी विरोध बहिष्कार करेंगे |