स्वामी विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ व ‘केरियर डे’ का हुआ आयोजन
रानीवाड़ा / संतोष चंद्र । उपखंड क्षेत्र के आजोदर गांव की किशनारामजी पब्लिक माध्यमिक विद्यालय आजोदर में
स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस व केरियर डे का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा निबंध प्रतियोगिता व प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक श्रवण सोलंकी ने अपने सम्बोधन में बताया कि स्वामीजी के विचार युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है, उन्हें जीवन में आत्मसात करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अजय चौधरी ने स्वामी जी को पुष्पांजलि देते हुए कहा कि स्वामी जी मानव जाति के महान प्रेमी थे और उनके जीवन के अनुभव हमेशा लोगो को प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम का संचालन हरिसिंह काबावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय संस्थाप्रधान द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया ।
इस प्रकार रहे परिमाण –
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हितेश चौधरी चिमनगढ़, खेमसीराम, द्वितीय स्थान पर नितेश कुमार व उत्तम कुमार तथा तीसरे स्थान पर वनेसिंह तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मनीषा चौधरी व द्वितीय स्थान पर – रेखा मोदी व तीसरे पर नरेश कुमार रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक अमृतलाल गर्ग, श्रवण सोलंकी, मोहनलाल परमार, जगदीशजी चौधरी, हरिसिह काबावत शैलेशजी गर्ग ,कैलाश जी, रविन्द्रजी, लता सोलंकी, प्रियंका चौधरी, मटू चौधरी तथा प्रिया वैष्णव सहित विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।