#जोधपुर : भुंगरा विद्यालय में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 26 जनवरी के अवसर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं बड़े ही धूमधाम से 74 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि एवम ग्राम सहकारी सेवा समिति अध्यक्ष कान सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उप सरपंच सरोज कंवर बिसन सिंह भूंगरा मठाधीश रतन गिरी थे कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ने की । अतिथियों द्वारा ध्वज फहराने के बाद विद्यार्थियों द्वारा पीटी परेड की सलामी दी गई, उसके बाद शारिरिक व्यायाम किया। विद्यालय में एनसीसी कैडेट्स की परेड आकर्षण का केंद्र रही ।बच्चों द्वारा देशभक्ति व राजस्थानी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। अतिथियों का सम्मान किया गया, वहीं भामाशाह समाजसेवी बिसन सिंह,फतेह सिंह, प्रेम सिंह, घेवर चंद सुथार ,कन्हैया लाल सुथार,रमेश गर्ग का बहुमान किया गया। प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेम सिंह भाटी ने कहा कि बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमारे गांव के भामाशाह हर समय तैयार रहते हैं।सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समस्त विद्यालय के बालक बालिकाओं ने भाग लिया। विद्यालय मे अनेक रंगारंग कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने एक से बढकर एक कार्यक्रम की शोभा बढाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ने भामाशाह एवं ग्रामीण जनों का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय स्टाफ प्रधानाचार्य प्रेमकुमार ,व्याख्याता सुरेंद्र सिंह चौधरी, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेम सिंह भाटी, वरिष्ठ अध्यापक नखत सिंह राठौड़, सुरेंद कुमार भास्कर,अध्यापक स्वरूप सिंह राठौड़, पुखराज, रावल राम, देवेंद्र यादव, हरिपाल सिंह राठौड़, नखत सिंह,पुखराज, बाबू लाल संतु खत्री सभी विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का मंच संचालक स्वरूप सिंह राठौड़ ने किया ।