राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ोदिया में हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन
संवाददाता महावीर स्वामी
चाकसू / राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ोदिया में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि वेद प्रकाश जी सोलंकी विधायक चाकसू, विशिष्ट अतिथि पहलाद मीणा प्रधान कोटखावदा, अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी सरपंच बड़ोदिया, उपखंड अधिकारी चाकसू, तहसीलदार महोदया, उप तहसीलदार महोदय कोटखावदा, रमेश जी मीणा सरपंच राढोली, सीबीओ कोटखावदा, एसीबीओ कोटखावदा, प्रधानाचार्य कंवरपुरा, शंकर लाल शर्मा प्रधानाचार्य बड़ौदिया, भामाशाह सुरज्ञान सिंह , सत्यनारायण ढोली एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही |
विधायक ने विद्यालय में 2 कक्षा कक्ष एवं दोनों भवनों की बाउंड्री वॉल बनाने की, ग्राम के विशाल प्रवेश द्वार एवं प्रधान महोदय ने विद्यालय प्रार्थना स्थल पर टाइलें लगवाने की घोषणा की |