#jalore : श्री शांतिनाथ आदर्श विद्या मंदिर बालिका प्राथमिक जालौर में गणतंत्र दिवस एवं विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम संपन्न
श्री शांतिनाथ आदर्श विद्या मंदिर बालिका प्राथमिक जालौर में गणतंत्र दिवस एवं विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें अतिथि भैरूनाथ अखाड़ा के महंत श्री गोपाल नाथ जी महाराज श्रीमती मंजू सोलंकी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी (महिला मोर्चा ), जिला जालौर, कांतिलाल सूर्या (जिला सेवा प्रमुख ),अध्यक्ष संभाजीराव पाटील , व्यवस्थापक गणपत सोनी ,सह व्यवस्थापक कैलाश सोनी ,कोषाध्यक्ष जोगेश ओझा ,सेवा प्रमुख गणेशाराम ,संस्कृति बोध प्रमुख मंगलाराम , चिकित्सा प्रमुख हरिचरण गुप्ता श्रीमती मंजू सोनी प्रचार प्रमुख , अशोक बोहरा, प्रधानाचार्य श्रीमती शशिबाला और अभिभावकों के उनके भैया- बहिन के उपस्थिति में विद्यारंभ संस्कार का कार्यक्रम हुआ और ग्रंथ पूजन हवन करके कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर डूंगरमल टॉक व जेठाराम द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया । कानाराम प्रजापत द्वारा शिशु वाटिका की सामग्री के लिए ₹6000 की राशि वह हरिचरण जी गुप्ता द्वारा ₹18000 की राशि विद्यालय विकास हेतु भेंट की गई।