#Jaipur : आखिर 9 माह बाद जेल से बाहर आ गया जनता का “गोवर्धन”
विश्व के सबसे सुनहरे लोकतंत्र में सशक्त भारतीय संविधान के अन्नुछेद 19(1) में मिली अभिव्यक्ति (बोलने,लिखने,विचार प्रकट करने व दर्दे दिल बयां) करने की आज़ादी के तहत लिखी पोस्ट
आखिर 9 माह बाद जेल से बाहर आ गया जनता का “गोवर्धन”
आज सर्वप्रथम तो आप सभी जनता(मालिक) को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं
इसके साथ ही आज का दिन बहुत खास है आज गण(जनता) को मालिक बताने वाले व जनता के हित के लिए भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने वाले एक शूरवीर, नेकदिल, संवेदनशील,इंसान गोवर्धन सिंह जी भी आज लगभग 9 माह बाद आज जेल से रिहा होकर बाहर आ गए है ।
आज मुझे बहुत खुशी है कि मेरे अजीज दोस्त ,बड़े भाई ,प्रेरणा स्रोत ,पथप्रदर्शक बड़े भाई श्री गोवर्धन सिंह जी आज जेल रिहा हो गए हैं
गोवर्धन सिंह जेल से बाहर आते ही बोले कि मेरे अंतिम सांस तक हिन्द की जय करता रहूंगा ओर मेरे मुश्किल वक्त में सपोर्ट करने वाले सभी पुलिसकर्मियों, जेलकर्मियों ,नागरिको,वकीलो,आरटीआई कार्यकर्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं का जीवनभर ऋणी रहूंगा।
गोवर्धन सिंह जी के सभी शुभचिंतकों परिवारजनों और दोस्तों को इस पावन पुनीत दिन पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं l
मुश्किल समय सभी कि जिंदगी में आता है परंतु जो इंसान विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करता है अंत में विजय उसी की होती है l
गोवर्धन सिंह जी की रिहाई पर एक बार पुनः सभी जागरूक नागरिको को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करता हु
अंत मे गोवर्धन सिंह जी को एक बहुत बड़े षड्यंत्र में फसाने वाले व उसके बाद बहुत खुश होने वाले उन सब नराधमीयो, इंसान के रूप में हैवानो के मरी हुई आत्मा को थोड़ा सा जगाने की कोशिश कर सच्चाई बताने के लिए फ़िल्म “दिल” के एक नगमे के वीडियो में कुछ फोटो एडिट कर मनोभाव पेश करूँगा।
आपका ही 🙏
वीरेन्द्र राजपुरोहित
ह्यूमन राइट डिफेंडर
पाली