#Jalore : संस्कृत विद्यालय धानसा में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस
स्थानीय राजकीय संस्कृत विद्यालय धानसा में 74 वें गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर जागृति गर्ग, सोनल, महेंद्र, संजू, सीजन, ललिता, लक्ष्मी ने भव्य नृत्य की प्रस्तुतियां दी | इस कार्यक्रम में महेंद्र सिंह राठौड़ सरपंच प्रतिनिधि, लाल सिंह राठौड़ उप सरपंच, चैन सिंह राठौड़ सोसाइटी अध्यक्ष ,अगराराम देवासी उपाध्यक्ष सोसाइटी,लील चंद पटियात भामाशाह एवं समाज सेवी,
कोज सिंह राठौड़ भामाशाह एवं समाज सेवी,रमेश कुमार भट्ट वरिष्ठ बीमा सलाहकार एवं समाज सेवी, भारता राम देवासी पूर्व प.स.सदस्य एवं समाज सेवी, एस.एम.सी.अध्यक्ष रमेश कुमार तीरगर, जयंती लाल राव, वगता राम राव,मोहन लाल मेघवाल, नरसिंग राम जटिया, दीपा राम जटिया, पेलादराम जटिया,दीपा राम सरगरा,भीमा राम तीरगर,मोहन लाल तीरगर,राजू राम मेघवाल, देशा राम मेघवाल,प्रवीण सरगरा, कन्हैया लाल सरगरा,जेताराम मेघवाल व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक दिनेश राजपुरोहित ने सभी को 74 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।