#Sirohi : चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्यस्तर पर सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार हुए सम्मानित

Share Post

सिरोही- सिरोही जिले को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर बनाने में साथ ही कोविड-19 महामारी में सिरोही जिले में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार को उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य भवन जयपुर के राज्यस्तरीय 74वां गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पर सम्मानित किया गया।

सिरोही जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण में पिछले तीन सालों से राज्यभर में प्रथम स्थान पर रहे। सिरोही जिले की विषम भौगोलिक परिस्थितियों, आशाविन्त जिला होने के बावजूद सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार की जिले के प्रत्येक गांव, ढाणी में प्रभावी मोनिटरिंग के साथ स्टाफ का मनोबल बढ़ाने में काफी सहयोग होने के कारण आज सिरोही जिला का नाम राज्यभर में नाम रोशन किया है। इसी उपलब्ध को लेकर सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य भवन में जयपुर के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। साथ ही बीसीएमओ पिंडवाड़ा डॉ. भुपेंद्रप्रताप सिंह, सीएमएचओ कार्यालय कनिष्ठ सहायक विष्णु कुमार को भी राज्यस्तर पर सम्मानित किया गया। सीएमएचओ को राज्यस्तर पर सम्मनित होने के कारण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों में खुशी की लहर है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!
Call Now Button