खेल समाचार : बहुजन प्रीमियर लीग- 3 का आयोजन कल से, जालोर जिले की 40 टीमें क्रिकेट प्रतियोगिता में ले रही है भाग
भीनमाल/जालोर: बहुजन स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फाउंडेशन जालोर के तत्वावधान में 9 जनवरी से 15 जनवरी तक शिवराज स्टेडियम भीनमाल में बहुजन प्रीमियर लीग सीजन 3 का आयोजन किया गया, इस दौरान स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं को मध्य नजर रखते हुए बहुजन प्रीमियर लीग सीजन- 3 के शेष मैचों का आयोजन 21 से 22 जनवरी तक राउमावि खेल मैदान सावीधर में किया जाएगा। साथ ही समारोह का समापन व ईनाम वितरण भी साविधर में होगा।
सावीधर के उप सरपंच एवं प्रतियोगिता सह प्रभारी घेवाराम पारीक ने बताया की रविवार को समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के नाते जालोर जिला प्रमुख राजेश कुमार राणा उपस्थित रहेंगे। वही इजी.बीएल सुखाडिया मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता चुन्नीलाल परिहार जिला शिक्षा अधिकारी मा.शि.वि. जालोर करेंगे।
विशिष्ठ अतिथि के नाते किरण भारतीय प्रधान पंचायत समिति, भीनमाल, प्रखाराम पावटी, प्रधान प्रतिनिधि पंचायत समिति जसवंतपुरा, जबराराम राणा प्रधान प्रतिनिधि पंचायत समिति, बागोड़ा, कानाराम पंवार पीईईओ सावीधर, अमृतलाल दहिया सीआई जालोर, बाबूराम चावड़ा, जिलाध्यक्ष मेघवाल महासभा जालोर, उदाराम लुकड़ रेलवे बुकिंग अधीक्षक भीनमाल, बृजेश बाजक जिला लोकपाल, मनरेगा जालोर, रमेश कुमार सुथार आरटीआई एक्टिविस्ट भीनमाल, रणजीतकुमार नट प्रधानाध्यापक, हिराराम रातड़ा अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारिता समिति जूनीबाली, सवाराम वाणिका से.नि. प्रधानाचार्य दासपां, फौजाराम सिद्धावत प्रधानाचार्य एवं पीईईओ नरता, कालाराम दादालियान प्रधानाचार्य एवं पीईईओ पावली, मदनलाल घारू प्रदेश प्रभारी, राष्ट्रीय अ. अनु. जाति मोर्चा, राज., फौजाराम भील प्रदेश उपाध्यक्ष, रा. आदिवासी एकता परिषद्, राज., जयनारायण परिहार से.नि. वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, जालोर, भंवरलाल लखावत जिला प्रवक्ता राज. शि.संघ युवा जालोर, दिनेश कुमार काबाबत सामाजिक कार्यकर्त्ता बोरटा, लक्ष्मी देवी राणा सरपंच ग्राम पंचायत, सरथला, सुबटी देवी सरपंच ग्राम पंचायत साविधर, चेतनराम सरपंच ग्राम पंचायत गजीपुरा, करताराम चौधरी सरपंच ग्राम पंचायत पावली उपस्थित रहेंगे।
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष टीकमाराम भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नोपाराम चौहान, उपाध्यक्ष डायालाल काबावत, सचिव ओखाराम बोस, कोषाध्यक्ष मदनलाल राणा, प्रभारी बादल कुमार, प्रवक्ता सुरेशकुमार, सिकंदर अली सहित कई सदस्य जुटे हुए है।