अवैध हथियार देशी पिस्टल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त ।
बागोड़ा/फारुख कणिया । पुलिस थाना बागोडा ने अवैध हथियार सप्लायर्स के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार देशी पिस्टल मय दो जिन्दा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को भी जब्त किया है । शुक्रवार को वाड़ाभाडवी में गश्त के दौरान थानाधिकारी छतरसिंह के नेतृत्व में हेडकांस्टेबल भवसिंह ने नाकाबंदी के दौरान आरोपी प्रवीण कुमार (22) पुत्र भागीरथराम विश्नोई निवासी सोमारड़ी पुलिस थाना सेड़वा जिला बाडमेर के कब्जे से अवैध हथियार एक देशी पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपी के पास से परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को भी जब्त किया है । पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान व पुछताछ कर रही है । कार्यवाही में कांस्टेबल भागीरथराम, सेवाराम शामिल रहे ।