कर्मचारियों का शोषण स्वीकार्य नहीं, चिकित्सा, संविदा, निविदा संगठन का गठन – जेडी चारण

Share Post

सिरोही/संतोष चन्द्र। सिरोही में  मेडिकल कॉलेज से सम्बन्धित प्रमुख जिला अस्पताल परिसर के गार्डन में चिकित्सा सविंदा निविदा प्लेसमेंट यूनियन का गठन किया गया।  राजस्थान नर्सेज यूनियन, एकीकृत महासंघ सिरोही के जिलाध्यक्ष जीवत दान चारण ने बताया कि एकीकृत महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ उदय सिंह डिंगार नर्सेज, एकीकृत महासंघ के जिलाध्यक्ष जीवत दान चारण, मेडिकल कॉलेज प्रमुख चिकित्सालय सिरोही के अध्यक्ष मनोहर (RNAU) सिंहखारवाल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रभु सिंह जोधा के सानिध्य में कार्यकारणी का गठन किया गया।  जिलाध्यक्ष चारण ने कहा कि सविंदा, निविदा, प्लेसमेंट के मार्फ़त लगे सैकड़ों कर्मचारियों की पीड़ा को नहीं समझा जा रहा था।  उनका शोषण किया जा रहा था इसलिए सभी कर्मचारियों ने मीटिंग रख कर सर्व सम्मति से ईश्वर सिंह राठौड़ को चिकित्सा सविंदा, निविदा प्लेसमेंट यूनियन सिरोही का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जल्दी ही इनकी मांगो को राज्य सरकार तक पहुसाया जाएगा। चिकित्सालय प्रसाशन भी इनके साथ सौंतेला व्यवहार ना करे इनको भी लोकतांत्रिक मूल्यों के तहत हक मिलना चाहिए, इनको सविंदा का जो कैडर 2022 बना है उसमें प्राथमिकता से शामिल करना चाहिए। डॉ उदय सिंह डिंगार ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि नियमित हो या सविंदा हो या निविदा सभी कर्मचारी एक है। इनके साथ कुठाराघात सहन नहीं किया जाएगा। सभी कर्मचारियों के साथ हमेशा तन,मन,धन व निश्वार्थ भाव से साथ हु। साथ ही इस संगठन को एकीकृत महासंघ की सम्बद्धता प्रदान की जाती है। चिकित्सा सविंदा निविदा, प्लेसमेंट यूनियन के मनोनीत अध्यक्ष ईश्वर सिंह राठौड़ ने सभी कर्मचारियों व कर्मचारी नेताओ का धन्यवाद दिया। एकजुटता दिखाते हुए जो मुझे जिम्मेदारी दी है उसको जिम्मेदारी से निभाने की  कोशिश करूंगा। मनोहर सिंह खारवाल, प्रभु सिंह जोधा, श्याम सिंह भाटी ,मोहन देवासी ने भी उध्बोधन देकर सभी को एकजुटता का परिचय देने का आव्हान किया। इस दौरान पूरन सिंह, ललित कुमार, जीवन पाल सिंह, नितेश गुप्ता, श्याम सिंह भाटी, नरेंद्र चौहान, नर्सिंग अधिकारी व मोहन देवासी, प्रह्लाद मीणा, अरुण परिहार, मुकेश मीणा, अमृत कुमार, प्रधुम्न सिंह, वीर सिंह, नेमीचंद, माया कुंवर, मुस्कान, परवीना बानो, रुबीना बानो, रेखा कुंवर सहित कई नर्सिंग अधिकारी व  सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।

इनका कहना है – सविंदा, निविदा, प्लेसमेंट एजेंसी हो या आम कर्मचारी सभी के हितों का ध्यान रखा जाएगा, इनकी विभिन्न मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचा कर इनको राहत दिलाने की कोशिश की जाएगी, इनका शोषण स्वीकार्य नहीं होगा।

 

जीवत दान चारण
जिलाध्यक्ष
नर्सेज, एकीकृत महासंघ सिरोही

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button