J D चारण को मिला राज्य स्तरीय सम्मान
चारण ने कहा – सम्मान मेरा नहीं बल्कि सभी नर्सेज़ का सम्मान
सिरोही । सिरोही जिले के सिलदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारीअधिकारी डॉ निहाल सिंह मीणा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । सिलदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद सहित सेक्टर की सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भी उपस्थित दी । प्रभारी अधिकारी ने चारण को साफा व अन्य स्टाफों ने माला पहनाकर कर स्वागत मय सम्मान किया गया । प्रभारी अधिकारी डॉ निहाल सिंह मीणा ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद सिलदर में पदस्थापित नर्सिंग अधिकारी जीवत दान चारण जो कि सिरोही जिले के नर्सेज़ एकीकृत महासंघ के जिलाध्यक्ष भी है उनकी सराहनीय सेवाओं को देखते हुए राजस्थान सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर में चिकित्सा विभाग के राज्य स्तर समाहरोह में सम्मानित किया है जो हमारे लिए गर्व की बात है । चारण ने कोरोनाकाल मे सराहनीय सेवाएं दी थी, चाहे वेक्सिनेशन हो, सेम्पलिंग हो और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका रही । चारण खुद भी कोरोना से प्रभावित हुए । नर्सेज़ एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष के नाते कर्मचारियों के हितों के लिए भी हमेशा प्रयत्नशील रहते है । नर्सेज़ अध्यक्ष जीवत दान चारण ने बताया कि एक कर्मचारी के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित होना मेरे लिये गर्व की बात है । यह सम्मान उन सभी नर्सेज़ को समर्पित है जिनका कोरोनाकाल मे सेवाएं देते हुए अपना जीवन खोया । मैं और मेरा परिवार भी सभी सुभचितको की दुआओं का ही असर था कि कोरोनाकाल में कोरोना से ग्रसित, मौत से लड़ते हुए जिंदगी मिली । साथ ही चारण ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि सभी नर्सेज़ का सम्मान है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही सभी चिकित्सा अधिकारी, महिला स्वास्थ्य दर्शिका, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पैरामेडिकल सभी कर्मचारियों का आभार व धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने मेरे पर विश्वास जताया ।
राजेन्द्र कुमार यादव सीनियर नर्सिंग अधिकारी ने कहा कि हमारे साथी का सम्मान हमारा सम्मान है । हम सभी का सम्मान है । ये धरातल से जुड़े हुए है, चाहे सामाजिक सरोकार हो व कर्मचारियों के लिये हमेशा त्तपर है । इस सम्मान समारोह के दौरान डॉ महेश कुमार, डॉ बद्री प्रसाद यादव ने भी अपने विचार रखे एवं डॉ निहाल सिंह मीणा, डॉ महेशकुमार जीनगर, डॉ बद्रीप्रसाद यादव, राजेन्द्रकुमार यादव, जीवत दान चारण नर्सेज़ एकीकृत अध्यक्ष सिरोही, चिराग पांचाल, लोकेश कुमार, विक्रम कुमार, हेमलता मीणा, राजेश सांगवान, पृथ्वी दान, नीरज कुमार परिहार, लक्ष्मण कुमार, श्रवण कुमार आदि सभी कर्मचारी उपस्थित थे । सम्मान समारोह में चिराग पांचाल नर्सिंग अधिकारी ने कार्यक्रम का संचालन किया ।