स्वतंत्रता दिवस पर राज्य स्तर पर सम्मानित होंगे सिरोही नर्सेज़ अध्यक्ष चारण – डॉ. राजेशकुमार
सिरोही. देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है । हर वर्ष की भांति उल्लेखनीय योगदान के लिए जिले व राज्य स्तर पर राज्य सरकार के द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है । सिरोही के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेशकुमार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 साल में स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर में इस बार सिरोही जिले से चिकित्सा विभाग की ओर से नर्सिंग अधिकारी जीवत दान चारण व डॉ सलीम सम्मानित होंगे । जिनकी सेवाएं सराहनीय रही है । चाहे राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रसार प्रचार हो, कोविड वेक्सिनेशन या अन्य गतिविधियां सभी में अव्वल रहे है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद सिलदर के प्रभारी अधिकारी डॉ निहाल सिंह मीणा ने कहा कि नर्सिंग अधिकारी जीवत दान चारण ने कोविड 19 में भी सराहनीय कार्य किया है । कोरेना में जान पर खेलकर दिन रात मरीजों की सेवा की । बिना परिवार की चिंता किये जिसमे इनके 2 वर्ष की छोटी बेटी भी है । उसी दौरान इनका पूरा परिवार बच्ची सहित कोरेना से भी ग्रसित हो गया था । लोगो की दुआएं ही थी जो ये व इनका परिवार मौत के मुँह में से बचे थे । वापस सही होने पर मरीजों की सेवा के लिए तत्पर रहते थे । साथ ही सामाजिक कार्यो, कर्मचारियों के हित के लिए हमेशा संघर्षशील रहते है । नर्सेज़ ,एकीकृत जिलाध्यक्ष जीवत दान चारण ने कहा कि सिरोही नर्सेज़ के लिए गर्व की बात है, जो राज्य सरकार के द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है । आमजन, मरीजों, कर्मचारियों के लिए हमेशा निश्वार्थ भाव से सेवा करने का दिल मे जो भाव है वो अनवरत जारी रहेगा । सिरोही स्वास्थ्य विभाग के मुख्या सहित सभी नर्सेज़, कर्मचारियों,अधिकारियों का आभारी रहूंगा । सिलदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद व पूरे जिले में सभी कर्मचारी अधिकारियों ने मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया । डॉ निहाल सिंह मीणा, डॉ महेशकुमार जीनगर, जीवत दान चारण नर्सेज़,एकीकृत जिलाध्यक्ष, राजेन्द्रकुमार यादव नर्सिंग अधिकारी सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे ।