न्याय की दरकार : नर्सेज़ ना डरे है, ना डरेंगे – जीवत दान चरण
न्याय की दरकार : नर्सेज़ ना डरे है, ना डरेंगे – जीवत दान चरण
सीनियर नर्सिंग अधिकारीयों को गजेटेड़ ऑफिसर का हो दर्जा – चारण
सिरोही । विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में लोकार्पण को आए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा व मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढा सिरोही विधानसभा के आखिर गाँव पुनावा में उपस्वास्थ्य केंद का उदघाटन करने पहुंचे जहाँ कार्यक्रम स्थल पर राजस्थान नर्सेज़ यूनीयन के जिलाध्यक्ष जीवत दान चारण के नेतृत्व में परसादी लाल मीणा का गर्मजोशी से सत्कार व संगठन की तरफ से मोमंटो देकर स्वागत किया गया ।
#Sirohi : कर्मचारियों के साथ अन्याय स्वीकार नहीं, पीएमओ के खिलाफ हो कार्यवाही – @JdcharanS pic.twitter.com/RpM7SWLUs9
— Gurujyoti Patrika (@GurujyotiNews) July 13, 2022
चारण ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को जिले की नर्सेज़ से सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया जिसमें महिला नर्सिंग अधिकारी की 23 जून को हुई मौत व उसके बाद हुए अस्पताल की घटनाओं की विस्तृत जानकारी दी व साथ ही नर्सेज़ द्वारा दिये ज्ञापन के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी की कार्यशैली को लेकर नर्सेज़ में रोष व्याप्त को लेकर मंत्री को बताया कि आखिर न्याय की मांग किससे करे ? सवाल ये भी है कि जो सीट पर बैठा है उससे ही किए जायेंगे । अतः ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाकर नर्सेज़ को न्याय दिलवाए व नर्सेज़ के दवाई लिखने के अधिकार देने व सीनियर नर्सिंग अधिकारी को गजेटेड़ का दर्जा देने की मांग की गई । कारण यह है कि जब व्याख्याता का ग्रेडपे 4800 है और गजेटेड़ का दर्जा है और सीनियर नर्सिंग अधिकारी का भी ग्रेड पे 4800 है तो फिर असमानता क्यो ? शीघ्र इन सभी समस्याओं का निराकरण करने का भरोसा दिया गया ।
नर्सेज़ ना डरे है , ना डरेंगे –
जब तक नर्सेज़ को न्याय नहीं मिलता व सुरक्षा को लेकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के तानाशाह रवैये को लेकर एकजुट हो कर मृत नर्सिंगअधिकारी को न्याय व हॉस्पिटल में खराब हुए वातावरण के सुधार तक मुहिम जारी रहेगी । नर्सेज़ ना डरे है , ना डरेंगे । – जीवत दान चारण, अध्यक्ष, नर्सेज़ एकीकृत महासंघ, सिरोही