स्काउट गाइड का वार्षिक अधिवेशन समारोह 20 जुलाई को भीनमाल में, निजी व राजकीय शिक्षक-विधार्थियों में भारी उत्साह
स्थानीय संघ भीनमाल द्वारा स्काउट गाइड की गतिविधियों को मिलेगा सम्बलन
भीनमाल-राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ भीनमाल द्वारा स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीछे सभागार परिसर मे आयोजित होने वाले वार्षिक अधिवेशन समारोह भीनमाल व बागोंडा ब्लॉक के सभी शाला के संस्था प्रधान शिरकत करेंगे l राज्य सरकार व शिक्षा विभाग की आदेशानुसार मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर जिले भर में समस्त निजी व राजकीय विद्यालयों में सह शैक्षिक स्काउट की गतिविधियों का संचालन अतिआवश्यक है इस हेतु आगामी 20 जुलाई को सुबह 10 बजे समस्त संस्था प्रधान दो वर्ष की बकाया निर्धारित कोटा मनी व स्टीकर राशि के नकद या चैक के साथ आवश्यकत रूप से उपस्थित रहेंगे l राजकीय व निजी विद्यालय मे प्राथमिक , उच्च प्राथमिक,माध्यमिक,उच्च माध्यमिक, बालिका,महात्मा गांधी विद्यालय के संस्था प्रधान उपस्थित होंगे l साथ ही शाला में स्काउट प्रशिक्षण प्राप्त स्काउटर गाइडर शिक्षक की सूची व जिस विद्यालयों में स्काउट इको क्लब की प्राप्त राशि हुई है उन्हे मासिक गतिविधि रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहेंगेl अधिवेशन समारोह मे प्रशासनिक अधिकारी, जिले के विभागीय अधिकारीयों सहित संस्था प्रधान शिक्षाविद् स्काउटर गाइडर जानकारी प्रदान करेंगे l