सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस टीम ने की कार्यवाही, काटे चालान
मोदरान / जगमालसिंह राजपुरोहित । जालोर जिले भर मे चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रामसीन पुलिस थाना क्षैत्र के मोदरान पुलिस चौकी के पास मोदरान स्टेशन रानीवाड़ा काबा – सैरना चौराहे पर पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह एएसआई व कांस्टेबल राकेश कुमार पूनिया ,चंदु कुमार धांधल मय टीम ने नाकाबंदी कर नियमों की अवहेलना करने पर कई वाहन चालकों के चालान बनाने की कार्यवाही की गई ।
चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह राव ने बताया कि 11 से 17 जनवरी तक यह अभियान चलेगा जिसके तहत नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी के साथ जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सडक सुरक्षा नियमों की पालना करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य हैं। इनकी पालना कर हम अपने और अपने परिवार को सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली हानि से सुरक्षित कर सकते है। दस्तावेज साथ रखने वाहन को अधिक क्षमता से भार नही ढोने ,यात्री गाड़ी को सीट क्षमता के अनुसार संचालित करने गाडी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने,नशे में वाहन नही चलाने व हेलमेट पहनने की हिदायत दी गई। वही ईस दौरान 32वे राष्ट्रीय सडक सप्ताह के तहत वाहन चालकों से समझाइश कर सड़क सुरक्षा के नियमों के पेम्पलेट भी बाटे गये।