मेरा विद्यालय मेरा अभिमान : एसडीएम ने सरकारी विद्यालयों का किया निरीक्षण, नियमित सफाई रखने के दिये निर्देश
बागोड़ा / फारुख कणिया । शनिवार को उपखंड अधिकारी पूनम चौधरी ने जिला प्रशासन द्वारा नवाचार मेरा विद्यालय मेरा अभिमान के तहत प्रथम दिन विभिन्न सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर पेयजल जल स्रोत की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया । उन्होंने कस्बे के राउमावि में निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य को स्कूल में साफ-सफाई बनाए रखने, पेयजल जलस्रोतों की नियमित सफाई करवाने व तिथि अंकित करने के निर्देश दिए ।
इसी तरह क्षेत्र के चैनपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया जहां नियमित रूप से टांके की सफाई सुनिश्चित करने व परिसर को भी साफ सुधरा रखने के निर्देश दिए । इसी दौरान उन्होंने नया खेड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया । एसड़ीएम चौधरी ने विद्यालय में छात्राओं से संवाद कर निःशुल्क यूनिफॉर्म योजना व बाल गोपाल योजना के बारे में जानकारी ली । इसी तरह तहसीलदार चमनलाल ने भी क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया । दौरान विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य जोराराम चौधरी, प्रधान सविता राणा, सरपंच प्रतिनिधि मदनसिंह, प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार चौधरी, अध्यापक सुनील कुमार, केवदाराम, सहित कार्मिक व अधिकारी मौजूद रहे ।