Jodhpur : आदर्श स्कूल देचू की ज्योति कंवर नें कृषि विज्ञान में उपखंड किया टॉप

देचू/पूंजराज सिंह बाला। उपखंड मुख्यालय पर स्थित आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ज्योति कंवर पुत्री नखत सिंह नें कृषि विज्ञान 12 वीं के परिणाम में 93.40 प्रतिशत के साथ टॉप किया हैं। संस्था प्रधान कुंभ सिंह भाटी नें खुशी जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि 12वीं विज्ञान वर्ग में मोहित पुत्र सुभाष चंद्र, नीतू कंवर पुत्री बाबू सिंह राजपुरोहित, प्रकाश पुत्र मोतीराम, लोकेश कुमार पुत्र चंपालाल व ज्योति कंवर पुत्री नखत सिंह ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। विद्यालय के संस्था प्रधान कुंभ सिंह भाटी सहित अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवा कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान समस्त स्टाफ मौजूद रहा।