मोकलसर रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के बाद रेलवे द्वारा ट्रेन का ठहराव हटाने को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लोगों की नाराजगी,जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
मोकलसर / लतीफ खान
मोकलसर रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के बाद रेलवे द्वारा ट्रेन का ठहराव हटाने को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। वही बाड़मेर सांसद और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी सहित तमाम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ट्रेनों के ठहराव के लेकर क्षेत्रीय प्रतिनिधियों द्वारा बार-बार ज्ञापन सौंपने और आश्वासन के अतिरिक्त कुछ भी नहीं मिला है
।
ग्रामीणों के अनुसार कोरोना काल तो पूरी तरह से खत्म हो गया है, जन सामान्य की दैनिक जिंदगी पटरी पर आ गई मगर मोकलसर स्टेशन से मिलने वाली यात्री सुविधा पूरी तरह प्रभावित हो रही है।जोधपुर -ग़ांधी धाम सुपरफास्ट 22483/84 ट्रैन को मोकलसर स्टेशन पर ठहराव दिया जाए ओर भगत की कोठी -दादर एक्सप्रेस 14807/08 एक्सप्रेस का मोकलसर स्टेशन पर ठहराव दिया जाए जिससे सुबह के समय अहमदाबाद जाने के लिए दक्षिण भारत की ट्रेनो से कनेक्टिविटी इस ट्रेन से मिलेगी जिससे ट्रैन में यात्रीभार भी बढ़ेगा व यात्रिरो को सुविधा मिलेगी सुबह के समय बीमार मरीज़ों को यह ट्रेन अच्छी साबित होगी कोरोना कॉल के पहले इस ट्रेन का मोकलसर स्टेशन पर ठहराव था लेकिन पिछले तीन साल से यात्री इस ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे हैं कोरोना काल से पहले रुकने वाली ट्रेनों का ठहराव आज तक न होने से ग्रामीणों में स्थानीय जनप्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। बाड़मेर सांसद और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी सहित तमाम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ट्रेनों के ठहराव के लेकर क्षेत्रीय प्रतिनिधियों द्वारा बार-बार ज्ञापन सौंपने और आश्वासन के अतिरिक्त कुछ भी नहीं मिला है। तगाराम माली मोकलसर स्टेशन ने बताया की बाड़मेर सांसद और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी सहित तमाम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ट्रेनों के ठहराव के लेकर क्षेत्रीय प्रतिनिधियों द्वारा बार-बार ज्ञापन सौंपने और आश्वासन के अतिरिक्त कुछ भी नहीं मिला है।अगर समय रहते एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव मोकलसर स्टेशन पर नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। इस दौरान तगाराम माली , तेजाराम , लक्ष्मण सुथार ,दौलाराम ,भरत जैन , अशोक ,पारस माली , वीरम , भरत , अजाराम सहित ग्रामीण मौजूद रहे।