ऑयल फील्ड कंपनियों की मनमानी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना रहेगा जारी, उग्र आंदोलन की चेतावनी

स्थानीय लोगो की ऑयल फील्ड कंपनी व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता विफल
गुरुज्योति पत्रिका/बायतु। मंगलवार को बायतु तहसील कार्यालय में स्थानीय लोगों के प्रतिनिधिमंडल की ऑयल फील्ड वेदांता केयर्न कंपनी व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों के विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई वार्ता विफल रही, प्रतिनिधिमंडल ने कहा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा और सात दिन में समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन कर क्रूड ऑयल दोहन के वेलफेड के गेट बंद करवाकर काम ठप करवाएंगे।ऑयल फील्ड कंपनियों की मनमानी व बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ बायतु क्षेत्र के खानजी का तला गाँव में स्थानीय लोगों द्वारा चल रहा अनिश्चितकालीन धरना पांचवे दिन जारी रहा।
रालोपा नेता उम्मेदाराम बेनीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि छीत्तर का पार, चौखला, खानजी का तला ग्राम पंचायत में ऑयल फील्ड में कम्पनियाँ स्थानीय विकास के लिए सीएसआर फंड खर्च नहीं कर रही हैं और ऊपर से मनमानी कर पर्यावरण के साथ खिलवाड़ कर प्रदूषण फैला रही हैं ब्लास्टों से भूकंप के झटकों से घरों में दरारें पड़ रही हैं H2S व विषैली गैसों का वेलपेडो से रिसाव के कारण पशु पक्षियों व लोगों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा हैं स्थानीय लोगों व किसानों के सैकड़ों कृषि ट्यूबवेल फेल हो गए क्योंकि तेल कुओं के पास वेस्ट पीटो के अंदर प्रेशर पंप मशीनों द्वारा केमिकल युक्त दूषित वेस्ट मड जमीनों में उतराने से ट्यूबवेल से सिंचाई पानी में अपशिष्ट पदार्थों के केमिकल युक्त दूषित पानी आने से खेत खराब हो गए जिससे उपज कम हो गई। विषैली गैस युक्त दुर्गंध का गंदा काला पानी निकल रहा हैं कृषि कुओं का पानी लोगों के कृषि और पीने, नहाने योग्य भी नहीं हैं। स्थानीय लोगों व किसानों को स्वास्थ्य के साथ बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उम्मेदाराम बेनीवाल व स्थानीय लोगों ने कहा जब तक कंपनियों की मनमानी खत्म नहीं होगी और माँगें नहीं मानी जाएगी तब तक धरना जारी रहेगा और बड़ा उग्र आंदोलन कर वेलफेडो के गेट बंद करवाने की चेतावनी दी।
मंगलवार को पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने जांच के लिए कृषि ट्यूबवेलों के नमूने लिए जो लैब से जाँच करवाकर रिपोर्ट तैयार करेंगे।
इस दौरान वार्ता में भाजपा नेता बालाराम मूंढ, पूर्व पंचायत समिति सदस्य धन्नाराम कड़वासरा, रालोपा युवानेता ओमप्रकाश काकङ, भींयाराम भादू, रघुनाथराम कड़वासरा, उप सरपंच पप्पूराम धत्तरवाल, भैराराम भादू, खेताराम ढाका, मूलाराम सऊ, प्रभुराम सारण, प्रहलादराम जाखड़, पीथाराम धत्तरवाल सहित स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।