सबके प्यारे हनुमान चौधरी

0
Dainik Gurujyoti Patrika

मोकलसर / लतीफ़ खान 
धरातल की अनूठी पहचान है,सिवाना विकास अधिकारी!
सेवा हो या नौकरी,हर क्षेत्र में महारथी है हनुमान चौधरी!!
सेवा परमों धर्मो के पथ अग्रसर,मानवता के एक पुजारी !!
अनोखी मुस्कुराहट से , सिवाना में पहचान बनाई प्यारी!!
गौ सेवकों व भामाशाहों के साथ, निभाई बड़ी जिम्मेदारी!
रोकथाम हेतु बांटे किट, गायों में फैली थी लंपी महामारी!!
पशु – खेली स्वच्छता अभियान से ,समस्या मिटाई सारी!
स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति कर, बने सबके नेतृत्वकारी!!
बिजली,पानी,छत और भोजन, जीवन में है बेहद जरूरी!
मूलभूत सुविधा से वंचित गरीबों के , मसीहा बने चौधरी !!
घर – घर पेंशन सत्यापन करके, बुजुर्गों के बने पालनहारी!
लंबित प्रकरण का निस्तारण कर,बन गए परिवर्तनकारी!!
महंगाई राहत शिविरों में,योजनाबद्ध तरीके से की तैयारी !
हर वर्ग का ख्याल रखकर , कार्यों की निभाई जिम्मेदारी!!
युवा ,महिला और बुजुर्ग , सबके प्यारे विकास अधिकारी !
धरातल भी बोल उठा , अधिकारी हो तो हनुमान चौधरी!!
👉🏻 स्वरचित एवं मौलिक रचना
✍🏻कुमार जितेन्द्र “जीत”
देहदान संकल्पकर्ता, कवि, लेखक,
विश्लेषक, आलोचक, वरिष्ठ – अध्यापक (गणित)
संरक्षक – “जीत के अल्फाज” मोटिवेशन सेंटर
मोकलसर, सिवाना (बालोतरा)
मोबाइल न. 9784853785

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button