सरूपगंज वक़्फ़ संपत्ति विंग के बैनर तले स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन

0
Dainik Gurujyoti Patrika

आज सरूपगज में वक़्फ़ संपति विंग के बैनर तले एक स्नेह मिलन कार्यक्रम रखा जिसमे आबूरोड से आये नेता प्रतिपक्ष कांतिलाल परिहार नगर पालिका आबूरोड व नरगिस कायमखानी पार्षद आबूरोड ,पार्षद नगरपालिका समशाद अली अब्बासी,आबूरोड वक्फ कमेटी के सदर हाजी सलीम खान,वक़्फ़ के संघरक्षक मुख्तियार अली जैदी,पूर्व प्रवक्ता कांग्रेस हमिद कुरैशी जी,महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव तस्लीमा खान,व वक़्फ़ संपति विंग के प्रदेश महासचिव अजहरुद्दीन मेमन,शेर खान, फारुख भाई , वक़्फ़ विंग के जिला अध्यक्ष आसिफ खान पठान ,वक़्फ़ संपति विंग के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद हसन कुरेशी, हुसैन कुरेशी,सब्बीर भाई मेमन,नजीर भाई मूसला,अयूब पठान,मोहसिन मावत, अल्ताफ ,संजय पठान,शाहरुख कुरेशी,जुबेर मावत,असलम गोगुन्दा,सईद पठान,साबिर पठान,वहीद अहमद, सब्बीर अहमद,अब्दुल रउफ कुरेशी,सभी ने इस स्नेह मिलन में भाग लेते हुए संपति विंग के प्रदेश महासचिव नरगिस कायमखानी के दुआरा साफा व माला पहनाकर बधाई दी वक़्फ़ कमेटी के संरक्षक मुख्तियार भाई ने हाल ही में बने जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद हसन कुरेशी को साफा व माला पहनाकर स्वागत करते हुए मुबारकबाद दी ओर साथ ही समाज की खिदमत में अपने आप का समय देकर सबको साथ लेकर चलने की गुजारिश की।

Report – Mohmmad Ali Sarupganj

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button