अनोखी मांग : 11 सूत्री मांगों को लेकर नर्सेजकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर कर किया कार्य

पिछले कई दिनों से राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के बैनर तले पूरे राजस्थान में नर्सेज उद्वेलित है , जिसमे 17 जुलाई से 22 जुलाई तक मुख्यमंत्री को जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन भेजकर 11 सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग की गई थी फिर भी सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है इसी की कड़ी में प्रदेश व्यापी आव्हान पर नर्सेजकर्मियों के द्वारा कार्यस्थलों पर गाँधी गिरी के साथ काली पट्टी बांधकर कार्य करने का संकल्प लिया है , सरकार तक अपनी बात को पहुसाया जा रहा है ,राजस्थान संघर्ष समिति सिरोही के जिला संयोजक ,कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जीवत दान चारण ने बताया है कि आज पूरे सिरोही जिले में सभी हॉस्पिटल ,मेडिकल कॉलेज , प्रमुख अस्पताल सिरोही, शिवगंज, सभी CHC, PHC ,SC पर काली पट्टी बांधकर कर मरीजों की सेवा की जा रही है आगे अगर सरकार ने 11 सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं किया तो नर्सेज हड़ताल जैसा कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे ,
राजस्थान संघर्ष समिति सिरोही के देवी सिंह चौहान, जीवत दान चारण , जितेन्द्र कुमार जीनगर,विद्याधर सियाग, मनोहर सिंह खारवाल, सीमा प्रजापति, जिला संयोजक व वीरेन्द्र लुनिवाल,मजहर बैग, भरत कुमार माली,प्रभु सिंह जोधा, शक्ति सिंह राठौड़, रविंद्र सिंह, अमजद खान,आशीष कुमार ,श्याम सिंह भाटी अल्पा त्रिवेदी सह संयोजक , मगन लाल माली, खरता राम, लक्ष्मी नारायण, राजेन्द्र कुमार मीणा, चौधरी,धर्मवीर सिंह,जयेश धवल, मगन लाल मेघवाल, ,प्रवीण सिंह, कल्याण सिंह, रुस्तम खान,जीवन पाल सिंह, महिपाल लखेरा, मुकेश सैनी, चिराग पांचाल, प्रीति नायर, सपना थॉमस,सोनू जीनगर, किरण, आइचुकि,सैकडो नर्सेज शामिल थे