11 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के बैनर तले नर्सेज जिला कलेक्टरसिरोही के माध्यम मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

0
Dainik Gurujyoti Patrika

आज राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के बैनर तले नर्सेज जिला कलेक्टरसिरोही के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजा , जिसमे नर्सेज की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं ,सविंदा से नियमित हुए कर्मचारियों को सविंदा काल को नोशनल लाभ देने, CHA की सेवा बहाली केंद्र के समान वेतनमान, दवा लिखने का अधिकार , पदोन्नती, नर्सेज का प्रथक निदेशालय, नर्सेज का केडर पुर्नगठन, संविदा, निविदा, यूटीबी, एनएचएम नर्सेज का मानदेय 37800 करवाना, नर्सेज भर्ती प्रक्रिया अतिशिघ्र करवाना, भर्ती प्रक्रिया में एनएम के 2200 पद, नर्सिंग आफिसर के 3800 पद जुडवाना, एएनएम एलएचवी संघ से राज्य सरकार की वार्ता की धरातल पर कियान्विति करवाना, ANM का ग्रेड पे 3600 करवाना ,स्पष्ट जॉब चार्ट जारी करवाना,जोधपुर जॉन से स्थानांतरण अन्य जगह पर लगी रोक को हटाने , इत्यादी सम्मिलित हैं।
अलग-अलग संघों द्वारा विगत लम्बे समय से राज्य सरकार के समक्ष नर्सेज की समस्याओं के समाधान के लिए अपना पक्ष रखा गया जिसमें सरकार द्वारा समस्याओं का निस्तारण भी किया गया लेकिन अधिकतर समस्या जस की तस है।

इसीलिए हमारे द्वारा गांधीवादी आन्दोलन की पहली कड़ी में राज्य सरकार का ध्यान आकर्षण करवाने माननीय मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन भेजा गया है , जिसमे इन मांगों को प्रमुखता से पूरी करने की मांग की गई , अभी गांधी वादी तरीके से आंदोलन का आगाज किया गया है , आगे यदि मांगो पर कोई कार्यवाही नहीं होती है , तो हड़ताल जैसी स्थिति पैदा हो सकती है जो आम नर्सेज नहीं चाहते कि आमजन इसकी पीड़ा भुगते , जीवत दान चारण कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष RNU, मजहर बैग उपाध्यक्ष प्रदेश RNA, विद्याधर सिहाग अध्यक्ष PMO सिरोही ,प्रभु सिंह जोधा अध्यक्ष PMO, शक्ति सिंह राठौड़, मनोहर सिंहखारवाल अध्यक्ष RNAU ,प्रवीण सिंह गोयल, ललित कुमार आर्य ,चिराग पांचाल, विक्रम कुमार, ओमप्रकाश बैरवा, राजेश सांगवान,क ई नर्सेज उपस्थित थे

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button