नर्सेज ने 11 सूत्री मांगों के निराकरण को लेकर चलाया पोस्टकार्ड अभियान -जेडी चारण

——————————————– राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति की ओर से अपनी मांगो को लेकर पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया , राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के जोधपुर संभाग प्रभारी व राजस्थान नर्सेज यूनियन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जीवत दान चारण ने बताया कि पिछले 17 जुलाई से नर्सेज के द्वारा गांधीवादी तरीके से 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है , जिसमे काली पट्टी व सभी संभागों में धरने प्रदर्शन कर भी सरकार का ध्यान आकर्षित किया है मगर सरकार के कानों में जु तक नहीं रेगी है जिससे नर्सेज में रोष व्याप्त है , जब तक नर्सेजकर्मियों की वाज़िब मांगो का निराकरण नहीं किया जाता है , तब तक गाँधी वादी तरीके से आन्दोलन जारी रहेगा , आगे यदि सरकार ने मांगों का निराकरण नहीं किया तो जयपुर में बड़ी रैली कर प्रदेश की समस्त नर्सेज हड़ताल जैसी स्तिथि पर भी विचार कर सकते हैं ,सिरोही जिले में भी प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत पोस्टकार्ड अभियान लगातार जारी है ,
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलदर पर पोस्टकार्ड अभियान का आगाज़ किया गया , राजेंद्र कुमार यादव, चिराग पांचाल, विक्रम कुमार जीनगर ,हेमलता मीणा, राजेश कुमार सांगवान, लोकेश कुमार, नीरज कुमार, माया देवी, सरवन सहित कई नर्सिंग अधिकारी ,महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे