ऑटो पार्ट्स की दुकान व मंदिर मे नकबजनी का पर्दाफाश ,दो शातिर नकबजन चोर गिरफ्तार
तखतगढ़ थाना क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरियों की घटना को लेकर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार मध्य रात्रि को तखतगढ़ थाना पुलिस ने 20 दिन पूर्व जालौर रोड स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान से लाखों की चोरी एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर चौराया में हुई चोरी के आरोप में दो शातिर नकबजन एवं एक मोटरसाइकिल सहित दो चोर कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि 09 मई को प्रार्थी छोगाराम पुत्र रूपीराम जाति देवासी 32 साल निवासी पोमावा थाना सुमेरपुर हाल तखतगढ़ ने पेश कि की मेरे स्वयं की फर्म श्री भाग्यलक्ष्मी मोटर्स के नाम से जालोर चौराहा तखतगढ़ पर आई हुई है। जिसमें रोजाना की तरह दिनांक 08 मई को रात्रि में मेरे ऑफिस बंद करके घर गया तथा दिनांक 09.मई को सुबह 8 बजे ऑफिस आकर ऑफिस खोला तब ऑफिस में सामान बिखरा पड़ा हुआ तथा सीसीटीवी केमरे व तिजोरी का ताला टूटे हुए थे। तथा डीवीआर भी वहां पर नहीं मिला। जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा ऑफिस में घुसकर चोरी की गई जिससे सीसीटीवी कैमरे डीवीआर व तिजोरी का ताला तोड़कर 2,98000/- रूपये लेकर गये वगैरा रिपोर्ट के आधार पर धारा 457, 380 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। मध्य रात्री तखतगढ़ में हुई नकबजनी की घटना की गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ हेतु हर्ष रत्नू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के मार्गदर्शन में रजत विश्नोई पुलिस उपाधीक्षक सुमेरपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रकाश कुमार उ. निपु पुलिस थाना तखतगढ़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबीर मामुर कर पम्परागत पुलिस के तरीको से पूर्व में चालानशुदा 4 अपराधियों को चिन्हित कर शुक्रवार देर शाम को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा थाना तखतगढ क्षेत्र से 09 मई व 17 मई की रात्री में हुई नकबजनी व 04 मई को पावा से हुई चोरी मोटर साईकिल की वारदात करना कबूल किया है। पुलिस द्वारा माल-मशरूका व अन्य नकबजनी की वारदातों के बारे पूछताछ की जा रही है।
इनको किया गिरफ्तार-
पुलिस के अनुसार मुकेश राणा पुत्र भंवरलाल जाति भील 20 साल पैशा मजदूरी निवासी टास्का वास थाना तखतगढ़, दलाराम उर्फ दलीया पुत्र देदाराम जाति कलबी (चौधरी) 35 साल निवासी जेतपुरा थाना आहोर जिला जालोर, रोहित चौहान पुत्र श्रवण कुमार जाति वालमिकी 19 साल निवासी पावा थाना तखतगढ व विजय कुमार पुत्र धन्नाराम जाति मेघवाल 20 साल निवासी पावा थाना तखतगढ को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
यह है वारदात का तरीका-
पुलिस ने बताया कि आरोपी मुकेश राणा आले दर्जे का नकबजन है। उसके खिलाफ पूर्व में नकबजनी के प्रकरण दर्ज है। जो अलग-अलग स्थानों की रैकी कर बन्द मकानो व मन्दिर को चिन्हित कर अपनी गैंग के सदस्यों के साथ रात्री में नकबजनी कर अंजाम देने में माहिर है।
इस टीम को मिली सफलता-
चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं का राजपास करने में गठित टीम में शेषाराम स.उ.नि, पदमाराम मुआ तखतगढ़ (विशेष भूमिका) अमरा राम मुआ , उमरदीन कानि (विशेष भूमिका), कुन्दनसिह कानि नं. (विशेष भूमिका), तेगबहादुर कानि, श्रवण कुमार कानि, सांवलाराम कानि, जेठाराम कानि, महेन्द्र कुमार कानि, मुकेश कुमार कानि, दीपेन्द्रसिंह कानि, रामनिवास कानि थाना तखतगढ को सफलता मिली है