ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय परिसर में दिव्य ज्योति यात्रा के दौरान लगाये परिंडे

माउंट आबू : डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं की पहल एवं त्रिदेव नन्दी गौ सेवा समिति जालिमपुरा द्वारा आयोजित दिव्य ज्योति यात्रा मिशन 1008 आओ परिंडे लगाएं के अंतरगत आबू रोड़ स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में बीके पुषेन्द्र, बीके प्रेम, बीके पंकज के सानिध्य में पक्षियों के लिए परिंडे लगाये गये। इस दौरान यात्रा संयोजक मनोज मन्नू परदेशी का बीके पुष्पेन्द्र द्वारा सेवांजली पुस्तक भेंट कर सम्मान किया गया। यात्रा संयोजक मनोज ने दैनिक गुरुज्योति पत्रिका समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार डॉ.के.एल.परमार को दूरभाष के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि वीरो की भूमि झुंझुनूं से 7 मई को प्रारम्भ हुई यात्रा के दौरान अब तक झुंझुनूं, चुरू, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही जिले में पक्षियों के लिए परिंडे लगाये गये है। साथ ही पर्यावरण सरंक्षण के लिए भी लोगो को जागरूक किया किया जा रहा है। सम्पूर्ण राजस्थान की 5500 किलोमीटर से अधिक की इस यात्रा के दौरान पक्षियों के लिए 1008 परिंडे लगाये जायेंगे।