भगत सिंह विद्यालय के 2 छात्रों को इंस्पायर अवार्ड की छात्रवृत्ति स्वीकृत

जैतारण शहर के बांजाकुड़ी रोड स्थित भगत सिंह विद्यालय के 2 छात्रों को उच्च अध्ययन करने हेतु चार – चार लाख कुल 8 लाख की छात्रवृत्ति स्वीकृत हुई विद्यालय के प्राचार्य सत्तार मोहम्मद बागड़ी से प्राप्त सूचना के अनुसार छात्र सुमित चौधरी पुत्र गणपत लाल चौधरी गांव झुंझंडा एवं विशाल राठौड़ पुत्र नेमीचंद गांव ठाकर वास को स्नातकोत्तर तक अध्ययन करने के लिए प्रतिवर्ष 80 हजार की दर से 5 वर्ष के लिए 4 – 4 लाख रुपए प्रति विद्यार्थी स्वीकृत हुए हैं यह छात्रवृत्ति पूरे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विज्ञान वर्ग में संपूर्ण राज्य में प्रविष्ट विद्यार्थियों के एक प्रतिशत छात्रों को 4 – 4 लाख की छात्रवृत्ति स्वीकृत की जाती हैं विद्यालय के निर्देशक अमराराम छाबा, सचिव छोटी देवी, व्याख्याता सज्जनसिंह, सरस्वती जांगिड़, सूरज गहलोत, धर्मीचंद कुमावत, डॉ राकेश कुमावत, नित्यानंद कुमावत, राजू राम गुर्जर, जितेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सेवलिया, गजेन्द्र राखेचा, दीपिका बागमार, जयदीप सैनी, सचिन अडिग सहित समस्त अध्यापकों ने छात्रों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। भगत सिंह विद्यालय में प्रतिवर्ष इंस्पायर छात्रवृत्ति स्वीकृत होती रही है।