रानी पुलिस थाने के महज 500 सौ मीटर की दुरी पर तीन दुकानों के ताले टुटे
रानी के मेन बाजार सहित प्रताप बाजार स्थित दुकानों के सुबह चार बजे के करीब तीन नकाबपोश युवकों ने ताले तोड़कर नकदी चुरा कर ले गए। जानकारी के अनुसार रानी पुलिस थाने के महज 500 मीटर के परिसर में भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष जयंतीलाल वैष्णव के कपड़े की दुकान का ताला तोड़ा फिर मेन बाजार में भवानी किराणा स्टोर, ललित स्टोर्स,जय अंबे कटलेरी में भी नकदी चुरा कर ले गए।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।तथा बड़ी संख्या में व्यापारियों की भीड जमा हो गए। पुलिस ने चोरों के पता लगाने में जुटी। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आयें।