शिविर में हुआ 101 यूनिट रक्तदान
क्षेत्र की ग्राम पंचायत कानासर मुख्यालय पर दादा अणदल सता हा शुक्रवार को दादी अणदल सती रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। विरेंद्र सारण ने बताया की प्रधान मार्केट कानासर में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में एमडीएम हॉस्पिटल जोधपुर की टीम ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में 101 यूनिट रक्तदान हुआ। इस मौके पूर्व प्रधान सुल्तानारम गोदारा, कानासर सरपंच सुगनीदेवी विश्नोई, ग्राम विकास अधिकारी वकील चौधरी, भाजपा मंडल बाप अध्यक्ष हरि माडपुरा, अध्यापक ओमप्रकाश सारण, हेतराम सुडाणी, वार्डपंच अनिल , सुरेन्द्र सुंडानी, राकेश(आईएसी), प्रेम कुमार गोदारा, हेतराम बागानी, हडमान, रामनारायण रामनिवास बुलानी, रामनारायण भोलानी आदि मौजुद थे।