Indian Railway Ticket Froud : मोदरान रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र पर एक टिकट दलाल गिरफ्तार, 6 आरक्षित टिकट बरामद

0
Dainik Gurujyoti Patrika

जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान 
जालोर/मोदरान । समदडी-भीलडी रेल मार्ग के मोदरान रेलवे स्टेशन पर   शनिवार को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल जोधपुर एंव सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल जोधपुर के निर्देशानुसार उपस्थित उप निरीक्षक सुनिल कुमार , हैड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार व हैंड कांस्टेबल  नरेश सिंह  की टीम द्वारा अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध कार्यवाही  करते हुए मोदरान रेलवे स्टेशन पर आरक्षण कार्यालय पर वातानुकूलित श्रेणी के तत्काल आरक्षण के समय दबिश देकर एक व्यक्ति को पकडा गया तथा उससे आरक्षण कार्यालय मोदरान से ग्राहक यात्री के लिए अवैध रुप से टिकट बनायी  गयी आरक्षित टिकट बरामद की जिसकी कीमत 8500रुपये है ।आरोपी के मोबाइल से निजी युजर आईडी पर बनायी गयी रेल आरक्षित ई टिकट कुल पांच नंग उपयोग शुदा बरामद की गई । आरोपी से बरामद रेल आरक्षित टिकट कुल 6 नग की कुल कीमत 13,217रुपये की पायी गई । गिरफ्तार शुदा आरोपी का नाम कमलेश सिंह पुत्र समरखमल उम्र 32वर्ष जाति पुरोहित निवासी पुरोहितों का वास,बावली पुलिस थाना कालंद्री जिला सिरोही है आरोपी के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल चौकी मारवाड भीनमाल पर मुकदमा दर्ज किया गया है ।आरोपी को मान. न्यायलय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
इसी तरह पिछले काफी लम्बे समय से मोदरान रेलवे स्टेशन पर रेलवे टिकट आरक्षण खिडकी पर रैगुलर कई अवैध दलालो का कब्जा रहता है जो सामान्य यात्रीयों को टिकट निकलवाने मे गडबडी कर देते है जिसको लेकर भी कई बार यात्रियो ने उच्च अधिकारियों को शिकायत कि गई थी।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!
Call Now Button