Jalore : महंगाई राहत शिविर में लाभार्थी रजिस्ट्रेशन करवाकर लाभ जरूर लें- सरपंच तेजसिह रसियावास

रिपोर्ट -विक्रमसिंह पचानवा
आहोर पंचायत समिति क्षैत्र के पावटा गांव में चल रहे स्थाई मंहगाई राहत शिविर शुरू है। जिसमें पावटा सरपंच तेजसिंह रसियावास ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। ग्रामीणों ने महंगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर सरकार की योजनाओं का लाभ लिया।इस अवसर पर पावटा सरपंच तेजसिंह रसियावास ने शिविर स्थल पर जनसंवाद करते हुए आमजन से अधिकाधिक योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही।और कहा कि हर घर 100 युनिट बिजली फ्री किसानों को 2000 युनिट फ्री गैस सिलेंडर 500रु में फ्री राशन 125 दिन रोजगार 1000 रु बेरोजगारी भत्ता 10 लाख चिंरजीवी दुर्घटना बीमा 25 लाख चिंरजीवी बीमा 1000 प्रति माह पेंशन मिलेगी ।साथ ही दो गाय या भैंस के लिए कामधेनु योजना में बीमा भी निःशुल्क मिल रहा है।
इस दौरान कैंप में उपस्थित लोगो ने कहा कि सरकार की इस तरह की योजनाएं हमने पहले कभी नहीं देखी साथ ही उपस्थित लोगों ने गहलोत सरकार की सराहना की।इस अवसर पर पावटा सहित आस पास के गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे।