Jalore : पाटोत्सव में उमड़े श्रद्धालु, लाभार्थियों ने मन्दिर शिखर पर ध्वजारोहण किया, राजेश्वरसिंह ने कहा देश पर संकट आने पर क्षत्रिय अपना सर्वोच्च समर्पित करने को तैयार रहता है
रिपोर्ट -विक्रमसिंह पचानवा
आहोर उपखंड क्षेत्र के उम्मेदपुर कस्बे के निकट अभयधाम बेदाना में रविवार को मां आशापुरा मंदिर के पाटोत्सव कार्यक्रम में समस्त बालोत पट्टा के श्रद्धालुओं ने भाग लिया इस पाटोत्सव पर शिखर पर ध्वजा के लाभार्थियों ने आशापुरा मन्दिर, रामदरबार, कृष्णदरबार मंदिर शिखर पर ध्वजा शुभ वेला में चढ़ाई गई। गढ़ सिवाना के गादीपति नृत्य गोपालरामजी महाराज के सानिध्य में मंदिर के पुजारी घनश्यामजी श्रीमाली द्वारा महा आरती की गई। इस महाआरती में सभी भामाशाओं द्वारा आरती में सहयोग किया गया।
इसके पश्चात् मुख्य अतिथि राजेश्वरसिंह अध्यक्ष राजस्व मण्डल अजमेर, विशिष्ट अतिथि राजा कर्णवीरसिह भाद्राजुन , कांग्रेस नेता लालसिंह धानपुर, भाजपा नेता राजवीरसिंह नोसरा,संस्थान के अध्यक्ष दशरथसिंह सेदरिया द्वारा भामाशाओं का माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया।
राजस्व मण्डल अजमेर के अध्यक्ष राजेश्वरसिंह ने मंच को संबोधित करते हुए कहा की जिसमें शोर्य हो, क्षमा करने की प्रवृत्ति हो, दक्षता हो, जो युद्ध से नही भागता हो, दानशील हो तथा मानवता व देश पर संकट आने पर अपना सर्वोच्च समर्पित कर दे वही क्षत्रिय है। उन्होने राजपूत समाज के लोगो से आव्हान किया कि बुर्जुग एवं विद्वान व धनाढ्य लोग अच्छा आचरण करे तथा समाज अच्छे लोगो का सम्मान करे तभी उत्कर्ष समाज का निर्माण हो सकेगा ।
मातृशक्ति ने गुरु महाराज नृत्यगोपलराम जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी का आयोजन रखा गया। मंदिर परिसर में आगामी वर्ष के लिए चढ़ावों की बोलियाँ दिन भर चली जिसमें भामाशाहों ने लाभ उठाया। इस पाटोत्सव समारोह में भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे। वही शनिवार रात्रि 7 आशापुरा माताजी मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किए इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।