भामाशाह पप्पू राम डारा ने निभाया सामाजिक सरोकार : तेली समाज के सामूहिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख सहयोग राशि की घोषणा

फलोदी शहर के बरकत कॉलोनी स्थित ईदगाह मैदान में बुधवार को कॉम नागोरी तेलियान द्वारा प्रथम सामूहिक विवाह समारोह व तेली समाज जागरूकता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें दस जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। विवाह कार्यक्रम में फलोदी शहर सहित ग्रामीण इलाकों से तेली समाज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सामाजिक सरोकार निभाते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी व भामाशाह डॉ पप्पूराम डारा द्वारा प्रत्येक वधु को 3-3 हजार रुपए के हिसाब से कुल तीस हज़ार रुपए कन्या दान के रूप दिए गए। साथ ही डारा ने तेली समाज के फलोदी में स्थित ईदगाह मैदान में एक सामूहिक भवन नव निर्माण के लिए दस लाख (10,00,000)/- रुपए की सहयोग राशि देने की घोषणा भी की गई।इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री अशरफ अली खिलजी,फलोदी प्रधान हाजी उमरदीन,नगर पालिकाध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान,पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी,तमन्ना नशा मुक्ति के डायरेक्टर महबूब खान,ननैऊ सरपंच मोहम्मद अली,समाजसेवी डॉ निरंजन मेहरा,भामाशाह कुंभ सिंह पातावत,नटवर पंवार,युवा नेता अलादीन खोखर व नागौरी तेली समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।