गजसिंहपुरा गांव की गलियों का धोरी नही है कोई धणी, ग्रामीणों को हो रही है चलने में दिक्कत, उठाना पड़ रहा खामियाजा

0
Dainik Gurujyoti Patrika

भोपालगढ़ निकटवर्ती क्षेत्र गजसिंहपुरा में इन दिनों बारिश होने से पानी की निकासी नहीं होने के कारण गजसिंहपुरा से बासनी हरिसिंह की मुख्य सड़क ,गलियां चारों ओर कीचड़ से सनी पड़ी है। यहां तक की मोक्ष धाम जाने वाले रास्ते पर चलना तो दूर अर्थी पहुँचाना भी हुआ दुभर। जिससे आवागमन करने वालों को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान अंतिम संस्कार के लिए जाने वाले लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने से ही घबराने लगे हैं। ऐसे में चार आदमी मुश्किल से अंतिम संस्कार के लिए इस रास्ते से जा रहे हैं। गौरतलब है कि पंचायत समिति क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में शामिल गजसिंहपुरा से बासनी हरिसिंह जाने वाली सड़क जो नागौर जिले को सीधे स्टेट हाईवे से जोड़ती है। इसके बावजूद इस सड़क पर पानी की निकासी नहीं होने के कारण राहगीरों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस गांव के लोग भी इस कीचड़ के कारण परेशान नजर आने लगे हैं। कीचड़ होने के साथ ही मौसमी बीमारियां फैलने की भी संभावनाएं बन गई है।यहां बारिश के दिनों में हर समय कीचड़ लबालब भरा रहता है। ऐसे में मुख्य सड़क से गुजरते वाहनों से पानी उछलकर पैदल राहगीरों की भी परेशानी बनता जा रहा है। ऐसे में बच्चों का स्कूल जाना भी हुआ मुस्किल। बुजुर्गों ने कहा की गलियों का कोई धणी धोरी नही है। ग्रामीणों ने बताया कि अत्यधिक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क पर एक से 2 फीट तक जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए, बारिश होने पर गड्ढों में पानी भर जाता है तब अधिक परेशानी बढ़ जाती हैं। ग्रामीणों ने समय पर सड़क के सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

•दुपहिया वाहन सवार गिर जाते है•
बारिश व घरों से निकलने वाला गंदे पानी ने कीचड़ का रूप ले लिया है। जिसमें हर समय बदबू आती रहती है। दुपहियां वाहन चालक कीचड़ व गड्डों में फिसलकर गिर जाते है। लोगों का इस रास्ते से आवागमन करना बहुत मुश्किल हो रहा है।

•श्मशान घाट का है मुख्य रास्ता•
श्मशान घाट का मुख्य रास्ता होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इसका कोई भी विकल्प नहीं है। सभी को गंदे पानी के अंदर से होकर गुजरना पड़ता है।

•करंट फैलने का रहता है डर•
पानी भराव के रास्ते पर ही बिजली के पोल लगे हुए है। जिसके कारण कभी भी करंट फैलने से कोई जनहानि होने का डर बना रहता है।

•उच्चाधिकारियों से बात करूंगा•
इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बात करके समस्या का समाधान करवाया जाएगा। लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अपनी ओर हरसंभव प्रयास व सेवा में तैयार हूं।
पुखराज गर्ग, विधायक भोपालगढ़।

प्रशासन से बात करके जल्दी से जल्दी पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी।
•नारायणराम बेड़ा पूर्व विधायक भोपालगढ़•

जब गौरवपथ के दोनों ओर सीसी ब्लॉक का निर्माण किया गया, उस वक्त विषय को देखते हुए वर्षा जल की निकासी का उचित प्रबंधन नही किया गया था और जब वर्षा का पानी एकत्रित होने लगा तो गौरवपथ बिखर गया। और अब ग्राम पंचायत और ग्रामीण के सहयोग से जहां उचित है वहा प्रशासन के निर्देश पर पानी निकासी की जाएगी।
•सुरेंद्रसिंह बेड़ा
सरपंच गजसिंहपुरा•

माणकपुर इंडस्ट्रीज़ एरिया से गजसिंहपुरा को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग के साथ- साथ, गांव के अंतिम संस्कार स्थलों एवं खेतों का भी मुख्य मार्ग यही है, इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
•पूर्व उपप्रधान मनीष कुमार खदाव•

गजसिंहपुरा से बासनी हरिसिंह रोड़ पर पानी निकासी के लिए पुल बना हुआ था, अब पुल बिखरने के कारण पानी निकासी नहीं हो रही है।
•सुमेरसिंह गजसिंहपुरा
पूर्व जिला परिषद सदस्य•

गजसिंहपुरा से बासनी हरिसिंह सड़क पर पानी भराव के कारण जगह-जगह गड्डे हो गए है। मुक्ति धाम जाने का रास्ता भी यही है। ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

•ग्रामीण घनश्याम देवड़ा गजसिंहपुरा•

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button