Jodhpur : सरस्वती स्कूल कलाऊ के समर प्रताप सिंह नें उपखंड किया टॉप, कक्षा 12 वीं विज्ञान वर्ग के परिणाम में 95.60 प्रतिशत के साथ किया टॉप

देचू/पूंजराज सिंह बाला। राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 के गुरूवार रात्रि को घोषित परिणाम में क्षेत्र की सरस्वती स्कूल कलाऊ के छात्र समर प्रताप सिंह रतनू नें उपखंड में 95.60 प्रतिशत के साथ टॉप किया हैं। वहीं इसी स्कूल के मनोहर नें उपखंड में 95 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य किशनलाल शर्मा ने बताया कि विद्यालय के 15 विद्यार्थियों नें विज्ञान वर्ग के घोषित परिणाम में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त कर गांव व विद्यालय का नाम रोशन किया हैं। उन्होंने बताया कि मोती सुथार, रमेश पटेल, सुरेंद्र कुमार, स्वरूप सिंह भाटी, बजरंग विश्नोई, मगराज कुमावत, शंभु राम, चनणा राम, अशोक कुमार, अशोक सिंह, भैरा राम कुमावत, कल्याण सिंह व भूरा राम जाखड़ सहित 15 विद्यार्थियों नें 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।