Ahore : महंगाई राहत शिविर में लाभार्थी रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं – तेजसिह रसियावास

0
Dainik Gurujyoti Patrika

आहोर/विक्रमसिंह पचानवा
आहोर उपखंड क्षेत्र पावटा गांव के ग्राम सहकारी समिति परिसर में स्थाई मंहगाई राहत शिविर में पावटा सरपंच तेजसिंह रसियावास, कांग्रेस नेता हस्तीमल सुथार,बाबुलाल ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। ग्रामीणों ने महंगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर सरकार की योजनाओं का लाभ लिया। पावटा सरपंच तेजसिंह रसियावास ने शिविर स्थल पर जनसंवाद करते हुए आमजन से अधिकाधिक योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही। गहलोत सरकार ने आमजन की भावना को देखते हुए कामधेनु योजना में गाय के साथ अभी भैस का बीमा भी शुरू कर दिया है। हर घर 100 युनिट बिजली फ्री किसानों को 2000 युनिट फ्री गैस सिलेंडर 500रु में फ्री राशन 125 दिन रोजगार 1000 रु बेरोजगारी भत्ता 10 लाख चिंरजीवी दुर्घटना बीमा 25 लाख चिंरजीवी बीमा 1000 प्रति माह पेंशन मिलेगी।कांग्रेस नेता हस्तीमल सुथार ने कहा कि आज गहलोत का जादू हरेक के सिर चढ़कर बोल रहा है।इस दौरान कैंप में उपस्थित लोगो ने कहा कि सरकार की इस तरह की योजनाएं हमने पहले कभी नहीं देखी। इस मौके पर रेवतसिह आलावा सहित कर्मचारी एवं लाभार्थी मौजूद रहे।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!
Call Now Button