Jalore : राज्य में महंगाई से राहत देने के खोले राहत केम्प – सवाराम पटेल

आहोर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता व पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल , जिला परिषद सदस्य मांगीलाल प्रजापत , पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल , आहोर मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष जोगेंद्रसिह, गूड़ाबालोतान मण्डल अध्यक्ष हस्तिमल सुथार ने महंगाई राहत कैंप चरली , मादडी , साँकरना, आहोर का निरीक्षण कर राहत गारंटी कार्ड वितरण किये । सवाराम पटेल ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि साल 2014 से पहले देश में डीज़ल, पेट्रोल, रसोई गैस व प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ती हुई महंगाई को कम करने का वादा कर केन्द्र में सरकार में आई लेकिन सरकार में काबिज होने के बाद बीजेपी सरकार देश में कुछ कर न सकी, महंगाई दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है गरीब व आमजन देश में दुःखी हो रहा है तब राजस्थान में आमजन को महंगाई से राहत देने के लिये मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी की सरकार “महंगाई राहत कैंप” लेकर आई हैं रसोई गैस 5O0 रूपये में मिलेगी , किसान को कुएँ पर बिजली कनेक्शन 2000 यूनिट व घर में 100 यूनिट बिजली प्रति माह मुफ़्त मिलेगी ,चिरंजीवी योजना में इलाज के पच्चीस लाख का इलाज मुफ़्त व एक्सीडेंट में दस लाख की बीमा राशि मिलेगी जैसी दस योजना लेकर आयी है निश्चित है कि आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी।
ज़िला परिषद सदस्य मांगीलाल प्रजापत ने कहा कि आज लाभार्थियों के मुँह से सुन रहे है –
“अशोक जी थोरो भलों वेजो”
“राजस्थान में तो अशोक जी री सरकार पासी आवी” एसी दुआए लाभार्थी दे रहे है”
चरली केम्प में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी ,बाल कल्याण समिति जिला अध्यक्ष लीला राजपुरोहित, सरपंच दिनेश चुण्डावत, भोमाराम प्रजापत , रामाराम मेघवाल , मादडी में रतनलाल गोमतीवाल, हनीफ़ ख़ान , पीरेश मेघवाल , साँकरना में दिनेश परमार , उदयराज राव , हरीश राव साथ रहे।
रिपोर्ट विक्रमसिंह पचानवा