आहोर के राजपुरोहित समाज बंधुओं ने राजपुरोहित कल्याण बोर्ड गठन को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आहोर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0
Dainik Gurujyoti Patrika

भरतसिंह राजपुरोहित / आहोर
आहोर विधानसभा क्षेत्र के राजपुरोहित समाज बधुओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम आहोर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि राजस्थान में लगभग ४० से ४५ लाख की राजपुरोहित वर्ग की जनसंख्या निवास करती है । राजपुरोहित समाज सामाजिक, शैक्षिक व राजनीतिक रूप से अति पिछड़ा हुआ समाज है। राजस्थान सरकार ने अधिकतम समाजों के सरोकार हेतु समाज बोर्डो का गठन किया है, पर राजपुरोहित समाज इससे आज भी वंचित है। राजपुरोहित वर्ग सदैव गौ भक्त, राष्ट्रचिंतक, शांतिप्रिय, व्यवसायी मानसिकता का समाज है जो अपने पुरुषार्थ से राष्ट्र के कल्याण के यथोचित भागीदारी निभा रहा है। अतः लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजपुरोहित वर्ग की भावनाओ का कैसे सम्मान हो और उनकी विरासत–परंपराओ को कैसे सहेज कर रखा जाए व समाज के कुलगुरु खेतेश्वर महाराज की मानव कल्याण हितार्थ शिक्षाओं का कैसे प्रचार प्रसार हो, इसके लिए हम सब आपसे ” श्री राजपुरोहित कल्याण बोर्ड” के गठन की मांग करते है। इस कार्य के लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे। ज्ञापन के दौरान भूपाल पालदेवसिंह अगवरी विक्रमसिंह लेटा डॉ. उत्तमसिंह रायथल पंचायत समिति सदस्य राजवीर सिंह राजपुरोहित किरणसिंह अगवरी शैतानसिंह अगवरी किशोरसिंह साकरणा बालूसिंह साकरणा मदनसिंह साकरणा राजेंद्रसिंह कुआरडा प्रवीणसिंह साकरणा जितेंद्रसिंह पराखिया हनुमानसिंह निंबला सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे !

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button