राठौड़ का पदम् श्री और राष्ट्रपति विजेता द्वारा होगा सम्मान

यूथ फेडरेशन प्रमुख रविंद्र सिंह राठौड़ को समाज सेवा मे उल्लेखनीय काम करने की वजह से जयपुर मे पूर्व राष्ट्रपति महामहिम प्रणव मुखर्जी से सम्मानित पदम् श्री तिलक गीताई के द्वारा सितम्बर माह मे सम्मानित किया जायेगा, राठौड़ द्वारा कोरोना काल मे दवाई, मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने और निशुल्क मेडिकल शिविर आयोजित करने के साथ साथ वर्तमान मे स्लम बच्चो को शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराने , चिकित्सा शिविर आयोजित करने और स्पोर्ट्स और यूथ एक्सीलेंस अवार्ड लगभग 7 साल से आयोजित कराये जाते है ! राठौड़ विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इमर्जेंसी इंसिडेंट रेस्पोंस सिस्टम मे उपलब्धि प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके है!राठौड़ निशानेबाजी मे भी राज्य स्तर के राइफल शूटर और तीरंदाज है साथ ही पोलो घुड़सवारी के खिलाडी़ है वर्तमान मे योग और स्पोर्ट्स इंजरी मैनेजमेंट का डिप्लोमा कर रहे है