मरूधर पब्लिक स्कूल धानसा से प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त कर नीवं को मजबूत की ओर कड़ी मेहनत ओर लग्न से हिना बागरी का डाक विभाग में हुआ चयन
धानसा की बेटी हिना का डाक विभाग मे हुआ चयन
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान।
मोदरान ÷निकटवर्ती धानसा गाँव के मरूधर पब्लिक स्कुल की पुर्व छात्रा हिना कुमारी पुत्री पीराराम बागरी का भारतीय डाक विभाग के जीजीएस पद पर चयन होने पर मरूधर पब्लिक स्कूल धानसा मे भव्य स्वागत हुआ।
हिना कुमारी शुरू से ही प्रतिभाशाली छात्रा थी।
हिना बागरी ने मोदरान न्यूज को बताया कि आज के समय में लडकीयां भी किसी भी क्षैत्र मे कम नही है ओर आगे पढाई करते हुए सरकारी नोकरी मे आना चाहिए ओर आगे कहा कि मुझे पढने के प्रति मरूधर स्कुल के संचालक सुरेन्द्रसिह राजपुरोहित मोक व समस्त स्टाफ हमेशा आगे पढने के लिए ओर कुछ बनने के लिए सदा प्रेरित करते रहे।
गुरूजन ओर परिवारजनों की सहायता से मैने यह संघर्ष जारी रखा तो आज आखिर मेरी मेहनत रंग लाई।
मेरा डाक विभाग के जीडीएस पद पर चयन होने पर धानसा ग्रामीण मे व हमारे समाज खुशी की लहर है ओर ग्रामीण व विद्यालय प्रशासन ने मुझे बधाईयां दी।