शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,शिक्षक ही जीवन में बदलाव का विकल्प हैं
गुरूज्योति पत्रिका/बायतु/भंवरलाल बरवड़ ।बायतु उपखंड क्षेत्र में स्थित ग्रामीण लोक उच्च माध्यमिक विद्यालय कवास में भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सबसे पहले नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित व द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया। तथा विभिन्न छात्र छात्राओं द्वारा डॉ राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालकर उनके आदर्शों पर चलकर आगे बढ़ने व आज्ञाकारी, संस्कारवान व अनुशासन तरीके से मंजिल प्राप्त करने के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रधानाचार्य रघुनाथराम थोरी,व्याख्याता श्रवण कुमार सोलंकी,पूरण वैष्णव ,हरचंद कुमार प्रजापत ,लालूराम प्रजापत , वरिष्ठ अध्यापक गोसाईराम सियाग ,जोगाराम मिर्धा व अन्य शिक्षक रामलाल भांभू ,जोगाराम प्रजापत, हुकमाराम शर्मा , गिरधारीराम भूंकर,संतोष जाखड़ ,ममता, पवनी,धुड़ी, मनीषा आदि को माला पहनाकर, व तिलक लगाकर बहुमान किया गया। डॉ राधाकृष्णन की जीवनी पर भाषण के रूप में मनोहर सिंह,प्रथम,ज्योति भांभू द्वितीय, जगवीर सिंह तृतीय स्थान प्राप्त करने पर निदेशक देवाराम जाखड़ द्वारा प्रोत्साहन देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन श्रवण कुमार सोलंकी व्याख्याता द्वारा किया गया।