गोगा जी के मंदिर में दूरदराज से श्रद्धालुओं ने पहुँचकर अपनी मन्नतें मांगी

Share Post

गुरूज्योति पत्रिका/गिडा़/भंवरलाल बरवड़ । गिड़ा क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत चीबी मुख्यालय पर लोक देवता गोगाजी के मंदिर में प्रति वर्ष भाद्रपद शुक्ला नवमीं के दिन मेला भरा जाता है रविवार शाम को भव्य जागरण का आयोजन किया गया । गायक कलाकार भैराराम बरवड़,रामचन्द्र चिनियां सहित कई कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियाँ दी गई कई दूर-दराज गांवों से भक्तों ने मंदिर पर पहुँच कर मनतें मांगी कई भोपों ने घूमकर कर दिन भर मेले का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला।इस मेले में पूर्व प्रधान गिडा़ लक्ष्मणराम चौधरी ने भी अपनी पंचायत पर गोगाजी के दर्शन कर पूजा अर्चना कर समस्त भक्तों के लिए खुशहाली की कामना की। अन्य कई जनप्रतिनिधियों ने मेलें पधार गोगाजी का आशीर्वाद प्रदान किया जिसमें चीबी ग्राम पंचायत के सरपंच भैराराम सऊ,पंचायत समिति सदस्य लालाराम बरवड़, चनणाराम बैरड़, बांकाराम डेल्लू,पूनमाराम जॉणी,दौलत डेल्लू,गोरखाराम डऊकिया,पूनमाराम डऊकिया,जसनाथ डीजे साउण्ड प्रभू जॉणी सहित कई दूरदराज से ग्रामीणों गोगाजी चरणों में पहुँच कर अपनी मन्नते मांगी, गोगाजी मंदिर पुजारी मंगनाराम डऊकिया ने अपनी पंचायत के समस्त ग्रामीणों के सहयोग मेले के आयोजन को सफल बनाने पर आभार व्यक्त किया ।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!
Call Now Button