खेल हारने और जीतने का नहीं बल्कि व्यक्ति के जीवन में उत्साह और उमंग लाता है,एकता की मिशाल कायम रखता हैं
गुरूज्योति पत्रिका/बायतु/भंवरलाल बरवड़ । बायतु उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत माडपुरा बरवाला के रा.उ.मा.विद्यालय में आयोजित चार दिवसीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि सरपंच भींयाराम पंवार ने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में शिक्षा के साथ खेलों में भी अपना विशेष ध्यान दें और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। खेल हारने व जीतने का ही परिणाम नहीं देता बल्कि खेल विद्यार्थी के जीवन में उमंग और उत्साह भी लाता है। विशिष्ट आईदानराम भांभू ने कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन को तनावमुक्त और सुखी व सामर्थ्य बनाता है इसलिए व्यक्ति को खेल और शारीरिक व्यायाम जरूरी है
माडपुरा बरवाला पीईईओ गोपाल भादू ने कहा कि आज के समय में खेल खेल ही नहीं है बल्कि व्यक्ति का एक प्रकार से पेशा है व्यक्ति को शिक्षा के साथ संगीत और खेल अत्यंत आवश्यक है।
प्रधानाचार्य गोरधनराम सिद्ध ने सभी खिलाड़ियों व भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान विजेता खिलाड़ियों को भामाशाह आईदानराम भांभू द्वारा पुरुस्कृत किया गया। भोजन की व्यवस्था बुधरराम कड़वासरा द्वारा की गई इस दौरान सरपंच भींयाराम पंवार,ग्राम विकास अधिकारी लक्षमण डउकिया,पंचायत सहायक हरजीराम कड़वासरा, आईदान राम भांभू, लिखमाराम, चेतन कुमार सियाग, पोकरराम गोदारा,कोशलाराम सियाग,पेमाराम सियाग घमडाराम भांभू,ठाकराराम भांभू,सोनू कड़वासरा,अणदाराम फोजी,अध्यापक गिरधारीराम कड़वासरा,भैराराम जानी,जेहाराम भांभू,नानगाराम भांभू,सूरताराम सारण,पदमाराम कड़वासरा,भींयाराम कड़वासरा,कबीराराम पंवार,राजूराम पंवार,डालूराम नैण,सवाईराम बेनिवाल,मेहराराम भांभू,सुखदेव डेलू, खुमाराम पुनड़,भैराराम पुनड़,भोमाराम पुनड़,शेंभूराम कड़वासरा,ईशराराम जानी,तेजाराम भांभू,अशोक कानाराम पंवार,गोमाराम पंवार,पुखराज भांभू,प्रभु भांभू सहित ग्रामीण और अध्यापक उपस्थित रहे। समापन समारोह पर बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा ग्रामीण कबड्डी व बोलीबोल मैच भी हुए विद्यालय के शारीरिक शिक्षक भींयाराम गोदारा व विरधाराम जी सियाग ने खेलकूद करवाया।