खबर का असर : प्रशासन ने लिया संज्ञान, गड्ढे भरे साथ ही पानी निकासी के लिए बनाई नाली
उपखंड भीनमाल क्षेत्र में कई सालों से सड़क निर्माण नहीं होने से गुरु ज्योति पत्रिका ने ऑफिशियल वेबसाइट के मार्फत “भाजपा के अनशन के बावजूद भी नहीं सुधरे सड़क, स्टेट हाईवे पर जानलेवा गड्ढे, सड़क पार करना किसी आफत से कम नहीं” नामक शीर्षक से न्यूज़ चलाई गई जिसका प्रशासन द्वारा मात्र 3 घंटे में खबर पर कार्रवाई करते हुए उस गड्ढे को भरा गया एवं सड़क के किनारे से अस्थाई नाली बनाई गई ।
यह था पूरा मामला, पढ़े पूरी खबर : भाजपा के अनशन के बावजूद भी नहीं सुधरे सड़क, स्टेट हाइवे पर जानलेवा गड्ढे, सड़क पार करना किसी आफत से कम नही