विद्यालय परिसर खेल मैदान, इको क्लब वाटिका एवं विद्यालय की 200 मीटर परिधि में किया सघन वृक्षारोपण
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भूरा की ढाणी कारोला में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर के तत्वाधान में स्थानीय संघ सांचौर के अधीन नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब के अंतर्गत विद्यालय परिसर खेल मैदान, इको क्लब वाटिका एवं विद्यालय की 200 मीटर परिधि में सघन वृक्षारोपण किया गया ।
संस्था प्रधान लादू राम भादू ने बताया कि विद्यालय के स्काउटर छोटूसिंह ,गाइडर रूकमणी एवं समस्त स्टाफ एवं स्काउटस् गाइडस् के द्वारा पहली बारिश होने पर विभिन्न प्रकार के फलदार, फूलदार एवं छायादार 100 पौधे लगाए गए । जिनमें खेजड़ी, नीम, आंवला, जामुन, सहजन, गूंदा, इमली, पपीता, कानोकार्पस, गिलोय, नींबू, नागदोन, बोगनवेलिया, मेंहदी , सदासुहागन आदि पौधे लगाए गए।
उपस्थित प्रत्येक विद्यार्थियों को अपने घर पर,खेत एवं आसपास सार्वजनिक स्थलों पर दो-दो पौधे लगाने का निर्देश प्रदान किया।
इस अवसर पर रूगनाथाराम गोदारा,कुलदीप कुमार ,,सुग्रीव कुमार ,गोदा राम ,सुरेश कुमार अध्यापक गण सहित सैकड़ों के तादाद में विद्यार्थियों की मौजूदगी रही।