कानिवाड़ा के पास दो बाइकों में हुई जबरदस्त भिड़ंत में 01 की मौत, तीन गंभीर घायल
जालोर 9 जुलाई शनिवार जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर कानिवाड़ा मोड़ पर दो बाइकों में हुई जबरदस्त भिड़ंत में 01 की मोके पर ही हुई मौत,वही तीन गंभीर घायल घायलों को जालोर की 108 के पायलट इकबाल खान एवम के amt नवीन कुमार वही पायलट गोविंद कुमार व emt भवानी शंकर को सूचना मिलते ही घटना मिलते ही घायलों को जालोर राजकीय ट्रॉमा सेंटर लेकर आये जहा ड्यटी पर तैनात डॉ वीपी मीणा सहित स्टाप द्वारा उपचार किया गया वही दो की हालत गम्भीर होने से उपचार के बाद किया रेफर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कोतवाली asi अमर सिंह मय जाब्ते पहुचे मोके पर जुटी जाच में घटना मृतक विरमा राम पुत्र कुया राम उम्र 30 लगभग जाती सरगरा निवासी मेडा उपरला